Ranchi News : जर्जर फ्लैटों को तोड़ कर नये भवन बनायेगा आवास बोर्ड

Ranchi News : झारखंड राज्य आवास बोर्ड रांची और आदित्यपुर में पुराने व जर्जर हो चुके फ्लैटों को तोड़ कर नया भवन बनायेगा. ट्रांजेक्शन एडवाइजर के रूप में बहाल की गयी कंपनी डिलॉयट ने आवास बोर्ड को सर्वे रिपोर्ट सौंप दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 12:56 AM

रांची. झारखंड राज्य आवास बोर्ड रांची और आदित्यपुर में पुराने व जर्जर हो चुके फ्लैटों को तोड़ कर नया भवन बनायेगा. ट्रांजेक्शन एडवाइजर के रूप में बहाल की गयी कंपनी डिलॉयट ने आवास बोर्ड को सर्वे रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में रांची के बरियातू, हरमू और अरगोड़ा के अलावा आदित्यपुर में बोर्ड के कुल 11 जर्जर भवनों को तोड़ कर फिर से निर्माण करने की जरूरत बतायी गयी है. इन भवनों में लगभग 5200 फ्लैट हैं. इनमें जनता फ्लैट के अलावा एमआइजी, एलआइजी व वीकर सेक्शन के लिए बनाये गये रेंटल फ्लैट भी शामिल हैं. फ्लैटों का निर्माण होने तक बोर्ड के आवंटियों को सरकारी दर पर मकान का किराया भी देने का प्रस्ताव है. आवास बाेर्ड के जर्जर फ्लैटों को तोड़ कर नया बनाने की जिम्मेवारी जुडको को दी गयी है.

पिछले तीन वर्ष से चल रही योजना

आवास बोर्ड के जर्जर फ्लैटों की जगह पर नया निर्माण करने की योजना पिछले तीन वर्षों से चल रही है. हालांकि, इसमें अब तक धरातल पर ज्यादा कुछ नहीं किया जा सका है. बोर्ड द्वारा बहाल किये गये ट्रांजेक्शन एडवाइजर की ओर से रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद मामले में तेजी संभावित है. रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने पुनर्निर्माण याेजना से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर लिया है. इसे कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद जुडको निर्माण कार्य का डीपीआर तैयार कर आगे की कार्यवाही करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version