स्टेट जूनियर कैडेट कराटे चैंपियनशिप शुरू
प्रतियोगिता के पहले दिन दिव्यांश श्रीवास्तव, अमृत मुंडा, अंशु मिश्रा, कृतिका ठाकुर, निराली गुड़िया, सृष्टि ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं आर्यन प्रमाणिक, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, आनंद केरकेट्टा, सोनमति कुमारी, अलीशा केरकेट्टा और प्रिशा पंकज ने रजत पदक जीता.
रांची. स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा शनिवार को खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में झारखंड स्टेट जूनियर कैडेट, अंडर-21 एवं सीनियर कराटे चैंपियनशिप की शुरुआत की गयी. प्रतियोगिता का उदघाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष हांसी मानस सिन्हा एवं सचिव सेंसाइ हेजाज अकसद द्वारा किया गया. प्रतियोगिता के पहले दिन दिव्यांश श्रीवास्तव, अमृत मुंडा, अंशु मिश्रा, कृतिका ठाकुर, निराली गुड़िया, सृष्टि ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं आर्यन प्रमाणिक, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, आनंद केरकेट्टा, सोनमति कुमारी, अलीशा केरकेट्टा और प्रिशा पंकज ने रजत पदक जीता. जबकि मुकेश बोदरा, अनंत हस्सा, दीपक दास, वैशाली कुमारी और प्रियांशी ने कांस्य पदक अपने नाम किया. इस अवसर पर विभिन्न स्टाइल के झारखंड प्रमुख सेंसाई धनंजय श्रीवास्तव, विनित कुमार यादव, इबरार कुरैशी, शिवम कुमार, विमल दीप लाल, पंकज सिंह, राष्ट्रीय कोच शिहान रंजीत मेहता, राष्ट्रीय रेफरी कोशी नरेंद्र सिन्हा, शशि पांडे सहित अन्य मौजूद थे.