झारखंड राज्य अराजपत्रित महासंघ 24-25 सितंबर को रांची में करेगा महासम्मेलन, सरकार के सामने रखेगा मांग
झारखंड राज्य अराजपत्रित महासंघ रांची में 24-25 सितंबर को महासम्मेलन करेगा. इसकी रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. महासंघ का एक दल सरकार से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना और प्रोन्नति संबंधी मांग करेगा
रांची : झारखंड राज्य अराजपत्रित महासंघ आगामी 24-25 सितंबर को रांची में महासम्मेलन का आयोजन करेगा. इसकी रूपरेखा आज रांची भू-बंदोबस्त कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में तैयार कर ली गई है. इस बैठक का संचालन महासंघ के महासचिव रामाधार शर्मा ने की और अध्यक्षता साथी नवीन चौधरी ने की.
महासंघ की बैठक में यह तय किया गया कि 24-25 सितंबर को आयोजित होने वाले महासम्मेलन में सरकार के सामने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग रखी जाएगी. महासंघ के महासचिव रामाधार शर्मा ने बताया कि महासम्मेलन में सरकार के सामने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को नई पेंशन योजना से हटाकर पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने, आरसीएच में 10 साल से अधिक वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने और सभी प्रोन्नति देने की मांग रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस महासम्मेलन में अखिल भारतीय राज्य महासंघ के सुभाष लांबा, महासचिव एसी कुमार और कोषाध्यक्ष शशिकांत राय पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहेंगे.
आज की बैठक में झारखंड के 24 जिलों के जिलाध्यक्ष और जिला मंत्री के अलावा शैलेंद्र तिवारी, विपुल कुमार, शशि कुमार पांडेय, राजेश सैमसंग कुजूर, कृष्ण प्रसाद, बाल कृष्ण मुरारी, दिवाकांत पाठक, रामविलास सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, शंभूनाथ पांडेय, वसीम अख्तर, शिवकुमार मरांडी, शिवनारायण महतो, उमेश पांडेय, प्रभात कुमार, नवीन कुमार आदि मौजूद रहे। आज की बैठक में 40 पन्नों का प्रतिवेदन तैयार किया गया.