झारखंड स्टेट ओलिंपियाड में 68 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस वर्ष से सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए ओलिंपियाड शुरू किया गया है. परीक्षा जेसीइआरटी द्वारा ली जायेगी. परीक्षा को लेकर जेसीइआरटी द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. परीक्षा 18 से 20 जुलाई तक होगी. परीक्षा केंद्र का निर्धारण जिला स्तर पर किया गया है.
परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर लेने को कहा गया है, जहां इस वर्ष मैट्रिक, इंटर की परीक्षा हुई थी. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. सभी जिला में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पर्यवेक्षक बनाया गया है. पर्यवेक्षक नामित करने की जिम्मेदारी संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है. परीक्षा में कक्षा सातवीं, आठवीं व नौवीं के विद्यार्थी शामिल होंगे.
अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा होगी. प्रत्येक विषय में सौ प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. ओलिंपियाड की परीक्षा दो चरण में ली जायेगी. प्रथम चरण में प्रत्येक कक्षा से सभी विषय में 15-15 विद्यार्थी का चयन किया जायेगा. राज्य भर से 360 प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा. दूसरे चरण में 360 प्रतिभागी में से राज्य भर से 15 प्रतिभागी का चयन किया जायेगा.
परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा नौवीं के सबसे अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है. कक्षा नौवीं के 26168, आठवीं के 25041 व कक्षा सातवीं के 17659 विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है. अंग्रेजी विषय में 1605, गणित में 32731, साइंस में 39610, सामाजिक विज्ञान में 25916 एवं सामान्य ज्ञान की परीक्षा में शामिल होने के लिए 24293 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है. उल्लेखनीय है कि एक विद्यार्थी एक से अधिक विषय की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया. सभी डीइओ को निर्देश दिया गया है कि वे प्रवेश पत्र डाउनलोड कर संबंधित बीइइओ कार्यालय को दें. बीइइओ कार्यालय द्वारा स्कूलों को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. विद्यार्थियों को स्कूल के माध्यम से प्रवेश पत्र मिलेगा.
रांची 3325
खूंटी 1961
गढ़वा 1854
पलामू 1374
लातेहार 509
लोहरदगा 1126
गुमला 3646
सिमडेगा 938
जिला परीक्षार्थी
चतरा 1301
कोडरमा 619
हजारीबाग 1049
रामगढ़ 7215
धनबाद 5620
बोकारो 2294
गिरिडीह 12731
देवघर 2274
जिला परीक्षार्थी
दुमका 1128
गोड्डा 1037
साहिबगंज 599
जामताड़ा 603
पाकुड़ 624
प सिंहभूम 1981
पू सिंहभूम 7272
सरायकेला 5686
Posted By: Sameer Oraon