Jharkhand: 18 जुलाई से होगी स्टेट ओलिंपियाड परीक्षा, जहां हुई मैट्रिक-इंटर परीक्षा वहीं होगा केंद्र
झारखंड स्टेट ओलिंपियाड 18 से 20 जुलाई तक होगी. परीक्षा दोनों पालियों में ली जायेगी. जिन केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा हुई थी, वहीं पर झारखंड स्टेट ओलिंपियाड भी होगा. केंद्र पर सीसीटीवी, छात्रों की संख्या के अनुरूप पर्याप्त संख्या में बेंच-डेस्क, बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए.
Jharkhand News: झारखंड स्टेट ओलिंपियाड 18 से 20 जुलाई तक होगी. परीक्षा दोनों पालियों में ली जायेगी. जेसीइआरटी रांची के निदेशक किरण कुमारी पासी से निर्देश मिलने के बाद जिले में इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. पत्र में कहा गया है कि जिन केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा हुई थी, वहीं पर झारखंड स्टेट ओलिंपियाड भी होगा. निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी, छात्रों की संख्या के अनुरूप पर्याप्त संख्या में बेंच-डेस्क, बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए.
ओएमआर शीट पर होगी परीक्षा
परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ली जायेगी. ओएमआर शीट व प्रश्न पत्र जेसीइआरटी से 15 जुलाई को लाना है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए जो केंद्राधीक्षक थे, वही ओलिंपियाड का संचालन के लिए केंद्राधीक्षक के रूप में काम करेंगे. ओलिंपियाड पांच विषयों में होगा.
Also Read: Jharkhand: देश में पहली बार हुआ भूस्खलन को लेकर अध्ययन, IIT धनबाद के प्रोफेसर और उनकी टीम ने किया अध्ययन
दो पाली में होगी परीक्षा
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए प्रथम पाली के लिए 9.30 बजे व दूसरी पाली के लिए 12.30 बजे तक मुख्य गेट पर एडमिट कार्ड के साथ पहुंचना होगा. एडमिट कार्ड जांच के बाद प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से शुरू होगी.
इलेट्रॉनिक उपकरण वर्जित
परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, किसी भी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व लिखित सामग्री लाना वर्जित होगा. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के साथ ही पर्यवेक्षक, केंद्राधीक्षक व वीक्षक द्वारा भी मोबाइल फोन, कैलकुलेटर व किसी भी अन्य प्रकार का इलक्ट्राॅनिक उपकरण का उपयोग नहीं करना है.
ये परीक्षा होगी
18 जुलाई को प्रथम पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली जाएगी. दूसरे दिन 19 जुलाई को पहली पाली में गणित व दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्क्षा होगी. तीसरे दिन 20 जुलाई को प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा होगी.