14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Police sports: झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, 476 खिलाड़ी होंगे शामिल

डोरंडा स्थित जैप वन के परेड ग्राउंड में सोमवार को 16वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन खेल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया.

रांची. डोरंडा स्थित जैप वन के परेड ग्राउंड में सोमवार को 16वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन खेल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया. इस अवसर पर उन्होंने झारखंड पुलिस के खेलों को राज्य सरकार द्वारा सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. उन्होंने जैप टू में पहले से बने हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ लगाने की बात कही, जिससे पुलिस के खिलाड़ी भी इस पर अभ्यास कर राज्य का नाम रोशन करें. मंत्री ने 25 मीटर का एक स्विमिंग पूल बनाने और खिलाड़ियों के लिए झारखंड पुलिस में दो प्रतिशत नौकरी देने की भी घोषणा की. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि झारखंड पुलिस न सिर्फ अन्य क्षेत्रों में, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी अग्रणी होगा, ऐसा मेरा विश्वास है. इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रिया दुबे सहित अन्य पुलिस अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद थे.

सात टीमों के 476 खिलाड़ी दिखायेंगे दम

इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से सात टीमें शामिल हो रही हैं. जिसमें झारखंड सशस्त्र पुलिस, कोयला क्षेत्र बोकारो, पलामू क्षेत्र डाल्टनगंज, दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र रांची, सिंहभूम कोल्हान क्षेत्र चाइबासा, संताल परगना क्षेत्र दुमका और उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र हजारीबाग शामिल है. सात टीम में कुल 476 खिलाड़ी 11 खेलों में अपना दम दिखायेंगे. खेलों में हॉकी, कुश्ती, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबाॅल, कबड्डी, एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, वुशु, कराटे, जूडो, ताइक्वांडो, पेंचक सिलाट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस व योगा शमिल है. सभी खेलों का आयोजन मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेलगांव और मोरहाबादी में किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें