झारखंड : खलारी में दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बहाल, सांसद संजय सेठ ने की पहल

खलारी से दिल्ली की ओर आने-जाने के लिए अब दो एक्सप्रेस ट्रेनें हो गयी. इन दोनों ट्रेनों का ठहराव फिर से खलारी में कराने के लिए भाजपा खलारी मंडल सहित आम लोगों ने सांसद संजय सेठ व रेल मंत्री का आभार जताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2023 1:58 PM

कोरोना काल के बाद खलारी में जिन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव समाप्त कर दिया गया था, उनमें से बचे हुए दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी फिर से बहाल कर दिया गया है. जनता की मांग पर सांसद संजय सेठ इसके लिए प्रयासरत थे. इनमें ट्रेन संख्या 12873/12874 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस तथा 18311/18312 संबलपुर बनारस एक्सप्रेस शामिल हैं. खलारी से बनारस जाने-आने के लिए पहले से ट्रेन संख्या 18611/18612 का ठहराव खलारी में है. परंतु यह सप्ताह में पांच दिन ही चलती है. शेष दो दिन संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस चलती है. अब खलारी से प्रत्येक दिन बनारस आना-जाना संभव होगा. रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा ने संबंधित पत्र जारी कर दिया है. वहीं स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का ठहराव हो जाने से खलारी से दिल्ली की ओर आने-जाने के लिए अब दो एक्सप्रेस ट्रेनें हो गयी. इन दोनों ट्रेनों का ठहराव फिर से खलारी में कराने के लिए भाजपा खलारी मंडल सहित आम लोगों ने सांसद संजय सेठ व रेल मंत्री का आभार जताया है.

जल्द ही अन्य यात्री सुविधाओं में होगा विस्तार

सांसद संजय सेठ ने ट्रेनों की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है. इस संबंध में सांसद ने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र में रेल यात्री सुविधाओं का विस्तार हो, इस दिशा में उन्होंने लगातार काम किया है. जिसके सुखद परिणाम अब सामने आ रहे हैं. लंबे समय से चांडिल और खलारी क्षेत्र के लोग इन ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे. बहुत जल्द यहां और भी कई यात्री सुविधाओं का विस्तार देखने को मिलेगा.

गरीब रथ का ठहराव नहीं होने से लोगों में असंतोष

प्रखंड क्षेत्र के लोग लंबे समय से खलारी में रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस के ठहराव की मांग करते आ रहे हैं. इसे लेकर खलारी की जनता को आश्वासन भी मिलता रहा है. गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने से लोगों में असंतोष है. वहीं प्रखंड के ही मैक्लुस्कीगंज स्टेशन पर बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस तथा हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव नहीं किये जाने से लोग निराश हैं. इन दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी कोरोना काल से पहले मैक्लुस्कीगंज में था.

Also Read: बोकारो में औसत से कम हुई बारिश, इस बार भी मंडरा रहा सुखाड़ का खतरा

Next Article

Exit mobile version