11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर खुले 89 मॉडल स्कूलों में एडमिशन नहीं लेते बच्चे, 17800 में 11258 सीटें खाली

नामांकन के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) प्रवेश परीक्षा लेता है. परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का कक्षा छह में नामांकन लिया जाता है. एक विद्यालय में 40 बच्चों के नामांकन का प्रावधान है. राज्य में हर वर्ष सीटें रिक्त रह जाती हैं. पिछले वर्ष कुल 3,560 सीटों पर 2,220 बच्चों का ही नामांकन हुआ था.

झारखंड में केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर 89 मॉडल स्कूल चल रहे हैं. इनमें इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होती है. विद्यालयों में क्षमता के आधे बच्चों ने भी नामांकन नहीं लिया है. झारखंड शिक्षा परियोजना (झाशिप) की रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल स्कूलों में वर्तमान में कक्षा छठी से 10वीं तक में कुल 6,542 बच्चों ने नामांकन लिया है. इन विद्यालयों में कुल सीटों की संख्या 17,800 है. इनमें से 11,258 सीटें रिक्त हैं. मॉडल विद्यालय में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होती है, पर वर्तमान में कई विद्यालय ऐसे हैं, जिनमें 11वीं में बच्चे नामांकित नहीं हैं.

जैक लेता है प्रवेश परीक्षा

विद्यालय में नामांकन के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) प्रवेश परीक्षा लेता है. परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का कक्षा छह में नामांकन लिया जाता है. एक विद्यालय में 40 बच्चों के नामांकन का प्रावधान है. झारखंड के इन स्कूलों में हर वर्ष सीटें रिक्त रह जाती हैं. पिछले वर्ष कुल 3,560 सीटों पर 2,220 बच्चों का ही नामांकन हुआ था. विद्यालय में पहले संबंधित प्रखंड के बच्चों के ही नामांकन का प्रावधान था. लेकिन, बाद में शिक्षा विभाग ने नामांकन में प्रखंड की बाध्यता समाप्त कर दी. अब नामांकन के लिए जिला स्तर पर लिस्ट तैयार की जाती है.

कई जिलों में आधे अधिक सीटें रिक्त

राज्य में कई जिलों के विद्यालयों में आधे से अधिक सीटें रिक्त हैं. सिमडेगा जिले में पांच मॉडल स्कूल हैं. इनमें कक्षा 6 में कुल 200 बच्चों के नामांकन का प्रावधान है, जबकि कक्षा छह में मात्र 62 बच्चे नामांकित हैं. रिपोर्ट के अनुसार, लोहरदगा में दो विद्यालय में कक्षा छह में एक भी नामांकन नहीं है. खूंटी में तीन विद्यालय में 37, चतरा में दो विद्यालय में 27 और धनबाद में दो विद्यालय में 39 विद्यार्थी नामांकित हैं.

Also Read: झारखंड कैबिनेट की बैठक, 20 मॉडल स्कूल बनेंगे आवासीय विद्यालय, दिसंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन
20 स्कूलों में छात्रावास का निर्माण

झारखंड सरकार राज्य के मॉडल स्कूलों में छात्रावास का निर्माण करायेगी. प्रथम चरण में 20 विद्यालयों में छात्रावास का निर्माण होगा. राज्य सरकार से इसकी स्वीकृति मिल गयी है. इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें