Loading election data...

Surya Grahan 2020 in Jharkhand: खराब मौसम के बीच झारखंड में कहां-कैसा दिखा सूर्य ग्रहण, आप भी देखिए

Jharkhand Surya Grahan 2020 : खराब मौसम के बीच झारखंड के कुछ जिलों में रविवार (21 जून, 2020) को सूर्य ग्रहण का नजारा देखा गया. राजधानी रांची में सुबह से मौसम खराब रहा और जब सूर्य ग्रहण का वक्त आया, तब बारिश शुरू हो गयी. इसलिए अब तक यहां लोगों को सूर्यग्रहण का नजारा नहीं दिखा. हालांकि, बोकारो, कोडरमा और साहिबगंज जैसे जिलों में लोगों ने इस अद्भुत खगोलीय घटना का आनंद लिया. गोमिया में 10:54 बजे सूर्य ग्रहण देखा गया, तो कोडरमा के झुमरीतिलैया और साहिबगंज में भी लोगों ने सूर्य को चांद की आगोश में जाते हुए देखा. हालांकि, रांची के अलावा हजारीबाग, चतरा और अन्य कई जिलों में लोग इस सूर्यग्रहण को देखने से वंचित रह गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2020 3:08 PM
an image

मुख्य बातें

Jharkhand Surya Grahan 2020 : खराब मौसम के बीच झारखंड के कुछ जिलों में रविवार (21 जून, 2020) को सूर्य ग्रहण का नजारा देखा गया. राजधानी रांची में सुबह से मौसम खराब रहा और जब सूर्य ग्रहण का वक्त आया, तब बारिश शुरू हो गयी. इसलिए अब तक यहां लोगों को सूर्यग्रहण का नजारा नहीं दिखा. हालांकि, बोकारो, कोडरमा और साहिबगंज जैसे जिलों में लोगों ने इस अद्भुत खगोलीय घटना का आनंद लिया. गोमिया में 10:54 बजे सूर्य ग्रहण देखा गया, तो कोडरमा के झुमरीतिलैया और साहिबगंज में भी लोगों ने सूर्य को चांद की आगोश में जाते हुए देखा. हालांकि, रांची के अलावा हजारीबाग, चतरा और अन्य कई जिलों में लोग इस सूर्यग्रहण को देखने से वंचित रह गये.

लाइव अपडेट

धनबाद में चांद जैसा दिखा सूर्य

कोयला नगरी धनबाद में रविवार को दिन 12:28 बजे चांद की शक्ल में दिखा सूर्य. कहते हैं कि 900 साल बाद सूर्य ग्रहण का ऐसा संयोग आया था.

थाली के पानी में ऐसा था सूर्य ग्रहण का नजारा

हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड में लोगों ने थाली में साफ पानी डालकर सूर्य ग्रहण को देखा. शिवांगी कुमारी, सौम्या कुमारी, सत्यम कुमार ने दिन के 12:50 बजे थाली में सूर्य ग्रहण देखा. इस वक्त चांद की छाया से सूर्य धीरे-धीरे मुक्त होने लगा था.

लोहरदगा में बारिश ने किया निराश

लोहरदगा में रविवार को होने वाली बारिश ने लोगों को काफी निराश किया. खगोल प्रेमी और आम लोग सूर्य ग्रहण देखने से वंचित रह गये.

रांची में बारिश ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरा, नहीं दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा

राजधानी रांची में रविवार को सुबह से ही मौसम खराब रहा. जब सूर्य ग्रहण का वक्त आया, तो यहां बारिश शुरू हो गयी. बारिश लगातार होती रही और रांची के लोग सूर्य ग्रहण का नजारा देखने से वंचित रह गये. इस अद्भुत खगोलीय घटना को देखने की इच्छा रखने वाले लोग बेहद निराश हुए.

जमशेदपुर में 12:26 बजे दिखा सूर्य ग्रहण

पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर में 12:26 बजे मुश्किल से सूर्य ग्रहण का नजारा लोगों को दिखा. बादल थोड़ा सा फटा, तो चंद्रमा के आकार का सूर्य लोगों को दिखा.

सरायकेला-खरसावां को बादल ने अद्भुत नजारा से किया वंचित

सरायकेला-खरसावां जिला में लोग सूर्य ग्रहण का नजारा नहीं देख पाये. आकाश में बादल छाये रहने की वजह से लोग इस अद्भुत नजारा को देखने से वंचित रह गये. सरायकेला, खरसावां, राजनगर सहित आसपास के इलाकों में रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे, जिससे न तो लोगों को सूर्य के दर्शन हुए, न सूर्य ग्रहण का लोग दृश्य देख पाये.

सिमडेगा में बादलों का डेरा

सिमडेगा में बादलों ने सुबह से ही अपना डेरा डाल रखा था. फलस्वरूप लोग सूर्य ग्रहण देखने से वंचित रह गये.

गोमिया में था अद्भुत नजारा

गोमिया में सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखा गया. दिन के 12:25 बजे दिन सूर्य का आकार चांद जैसा हो गया. इस नजारा को निहार कर लोग निहाल हुए.

खूंटी के मुरहू में दिखा सूर्य ग्रहण

राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला के मुरहू में भी लोगों ने सूर्य ग्रहण का नजारा देखा.

चतरा में छाये रहे बादल

चतरा जिला मुख्यालय में रविवार को सुबह से बादल छाये रहे. इसलिए लोग सूर्य ग्रहण का नजारा नहीं देख पाये.

कोडरमा में 12:10 बजे की तस्वीर

कोडरमा जिला में सूर्य ग्रहण का नजारा साफ-साफ देखा गया. 12:10 बजे आधा से अधिक सूर्य को चंद्रमा ने ढक दिया था.

आखिरकार हजारीबाग में भी दिखा ग्रहण

आखिरकार हजारीबाग जिला के बड़कागांव में लोगों ने सूर्य ग्रहण देखा. सुबह से बादल छाये थे. काफी इंतजार के बाद 11:55 बजे कुछ क्षण के लिए अद्भुत खगोलीय घटना के लोग साक्षी बने. बादलों की ओट में लुकाछिपी के बाद यहां सूर्य अर्द्ध चंद्र की तरह नजर आया.

साहिबगंज में सूर्यग्रहण के बीच बारिश

साहिबगंज जिला में सूर्य ग्रहण के बीच बारिश शुरू हो गयी. सुबह से छाये बादल थोड़ी देर के लिए छंटे और लोगों ने सूर्य ग्रहण का दृश्य देखा. इसके बाद अब बारिश शुरू हो गयी है.

बोकारो में दिखा सूर्य ग्रहण

इस्पात नगरी के नाम से मशहूर झारखंड के बोकारो शहर में 11:30 बजे लोग सूर्य ग्रहण का दृश्य देख पाये. आप भी देखें, किस तरह लगा सूर्य को ग्रहण.

झुमरीतिलैया में सूर्य ग्रहण

कोडरमा जिला के झुमरीतिलैया में भी आसमान में बादल छाये थे. बावजूद इसके, लोगों ने सूर्य ग्रहण का नजारा देखा.

हजारीबाग में बादलों में छुपे सूर्य

उमड़ते-घुमड़ते बादलों ने सूर्य ग्रहण को अपनी आगोश में ले लिया. फलस्वरूप खगोल प्रेमी काफी निराश हुए. हालांकि, लोग अब भी टकटकी लगाये बैठे हैं कि बादल छंटेगा और लोग सूर्य ग्रहण के अद्भुत दृश्य को निहार पायेंगे.

साहिबगंज में बादलों के बीच दिखा सूर्य ग्रहण

संथाल परगना के साहिबगंज में सुबह से धूप खिला था. लेकिन सूर्य ग्रहण के समय आसमान में बादल आ गये. इससे सूर्य ग्रहण का नजारा देखने की इच्छा रखने वाले लोगों को निराशा हुई. बाद में बादल छंटा और लोगों ने सूर्यग्रहण का नजारा देखा. हालांकि, यह दृश्य बादलों की ओट से ही लोग देख पाये.

गोमिया में सूर्य ग्रहण

बोकारो के गोमिया में सुबह 10:54 बजे लोगों ने सूर्य ग्रहण देखा. इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि चंद्रमा ने सूर्य को ढकना शुरू कर दिया है.

रांची : खराब मौसम के बीच झारखंड के कुछ जिलों में रविवार (21 जून, 2020) को सूर्यग्रहण का नजारा देखा गया. राजधानी रांची में सुबह से मौसम खराब रहा और जब सूर्यग्रहण का वक्त आया, तब बारिश शुरू हो गयी. इसलिए अब तक यहां लोगों को सूर्यग्रहण का नजारा नहीं दिखा. हालांकि, बोकारो, कोडरमा और साहिबगंज जैसे जिलों में लोगों ने इस अद्भुत खगोलीय घटना का आनंद लिया. गोमिया में 10:54 बजे सूर्य ग्रहण देखा गया, तो कोडरमा के झुमरीतिलैया और साहिबगंज में भी लोगों ने सूर्य को चांद की आगोश में जाते हुए देखा. हालांकि, रांची के अलावा हजारीबाग, चतरा और अन्य कई जिलों में लोग इस सूर्यग्रहण को देखने से वंचित रह गये.

Exit mobile version