Loading election data...

झारखंड में चार साल में एक पैसा भी नहीं मिला है स्वयंसेवको को, हर सदस्य का साढ़े तीन लाख रुपये है बकाया

स्वयंसेवकों ने बताया कि एक पीएम आवास में उन्हें करीब 1200 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती है. राज्य भर में 18000 पंचायत स्वयंसेवक हैं. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी हैं

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2023 11:10 PM

रांची : राज्य भर के पंचायत स्वयंसेवकों को करीब चार साल से पैसा नहीं मिला है. उन्हें उनके काम के एवज में प्रोत्साहन राशि मिलती है, पर एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया है. पंचायत स्वयंसेवकों का कहना है कि हर सदस्य का तीन से साढ़े तीन लाख रुपये बकाया है. उनसे पीएम आवास योजना की मॉनिटरिंग से लेकर सारा काम कराया गया. इसके अलावा भी अन्य काम कराये गये हैं, पर पैसा नहीं दिया गया है. वे बकाया की मांग अपने प्रखंड मुख्यालय से कर रहे हैं, फिर भी नहीं दिया गया.

स्वयंसेवकों ने बताया कि एक पीएम आवास में उन्हें करीब 1200 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती है. राज्य भर में 18000 पंचायत स्वयंसेवक हैं. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी हैं. राशि नहीं मिलने के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. सारे स्वयंसेवक बेरोजगार की तरह हैं. उनके पास रोजगार का कोई दूसरा साधन भी नहीं है. प्रोत्साहन राशि लेने में उन्हें परेशानी भी होती है. ऐसे में सारे स्वयंसेवक अब आंदोलन कर रहे हैं. वे कहते हैं कि प्रोत्साहन राशि की जगह उन्हें तय मानदेय दिया जाये, ताकि आसानी से उन्हें उनके काम का मेहनताना मिल सके. इस वजह से सारे स्वयंसेवक आंदोलन में हैं. राजभवन के पास धरना पर बैठे हैं.

Also Read: झारखंड: दो हजार घूस लेते रोजगार सेवक गिरफ्तार, धनबाद एसीबी की टीम ने रंगेहाथ ऐसे दबोचा

Next Article

Exit mobile version