Jharkhand: झारखंड सरकार के होटल मैनेजमेंट संस्थान में लें एडमिशन, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया
झारखंड सरकार के टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से राज्य में एकमात्र होटल मैनेजमेंट संस्थान चलाया जाता है. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रिशियन नाम से संचालित यह संस्थान ब्रांबे में है. यहां एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
Jharkhand News: झारखंड सरकार के टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से राज्य में एकमात्र होटल मैनेजमेंट संस्थान चलाया जाता है. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रिशियन नाम से संचालित यह संस्थान ब्रांबे में है. यह संस्थान नेशनल काउंसिल फोर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी से एफिलिएटेड से मान्यता प्राप्त है. इस संस्थान ने अपने सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर बैचलर कोर्स तक में सत्र 2022-23 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की है.
हुनर से रोजगार तक की है गारंटी
इस संस्थान में जिन कोर्सेस में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. उसे हुनर से रोजगार तक नाम दिया गया है. इस प्रोग्राम के तहत पांच विभिन्न कोर्स में एडमिशन लिया जायेगा. ये सारे कोर्स पूरी तरह से नि:शुल्क हैं. इन कोर्सेस में सेलेक्शन के बाद पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. कोर्सेस और उससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट https://www.ihmranchi.in देखा जा सकता है.
ये हैं हुनर से रोजगार तक के कोर्स
बीएससी इन हॉस्पिटेलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन : यह कोर्स तीन साल का है.
डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस : यह कोर्स डेढ़ साल का है.
डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग : यह कोर्स डेढ़ साल का है.
क्राफ्ट कोर्स इन फूड प्रोडक्शन : यह कोर्स डेढ़ साल का है.
क्राफ्ट कोर्स इन फूड एंड वेवरेज सर्विस : यह कोर्स छह महीने का है.
एडमिशन के लिए देना होगा ऑनलाइन फॉर्म
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रिशियन संस्थान में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन एप्लीकेशन https://www.ihmranchi.in/admission लिंक पर जा कर सीधा भरा जा सकता है. ऑनलाइन फॉर्म भरते समय नाम, इ-मेल, फोन नंबर और शहर का नाम देना होगा. इतना कुछ भरने के बाद कोर्स से संबंधित डिटेल्स जानकारी देते हुए एप्लीकेशन स्वीकार किया जायेगा.