झारखंड में अनुबंध पर नियुक्त किये जायेंगे शिक्षक, योग्य उम्मीदवार इस तारीख तक करें आवेदन

झारखंड रक्षा शक्ति विवि में अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी, इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से 10 जनवरी तक ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन मांगे गये हैं. वहीं रांची विवि में कार्यरत 52 शिक्षकों की फिर से बहाली होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2022 12:10 PM

झारखंड रक्षा शक्ति विवि में अनुबंध पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जा रही है. यह नियुक्ति 11 माह के लिए होगी. विवि में फिलहाल फॉरेंसिक साइंस विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होगी. इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से 10 जनवरी तक ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन मांगे गये हैं. उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष तक होनी चाहिए. आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद 16 जनवरी को इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा. नियुक्ति यूजीसी गाइडलाइन के तहत की जायेगी. पीएचडी डिग्री हासिल उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी.

52 अनुबंध शिक्षकों का फिर होगा अनुबंध विस्तार

रांची विवि अंतर्गत पीजी व अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे वोकेशनल कोर्स में कार्यरत अनुबंध असिस्टेंट प्रोफेसर का कार्यकाल 26 दिसंबर को समाप्त हो गया. लगभग 52 शिक्षकों को नियमानुसार दो दिन के ब्रेक के बाद पुन: 11 माह के अनुबंध पर रखा जायेगा. विवि प्रशासन पठन-पाठन बाधित नहीं हो, इसके लिए अवकाश अवधि में ही पुन: अनुबंध विस्तार देने का निर्णय लिया गया है.

इसके लिए सभी कॉलजों से संबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर का सीसीआर विवि में जमा करने का निर्देश दिया है. लगभग कुछ कॉलेजों को छोड़ कर अन्य कॉलेजों से सीसीआर विवि में जमा कर दिया गया है. विवि के रजिस्ट्रार ने सभी कॉलेजों को सीसीआर शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि विवि अंतर्गत पीजी व कॉलेज में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर चल रहे वोकेशनल कोर्स में हजारों विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.

Next Article

Exit mobile version