स्नातक पास लोगों के लिए खुशखबरी, झारखंड में संविदा पर होगी शिक्षकों की बहाली, जानें वेतनमान

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से अधिसूचना जारी करने के साथ ही आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. इसके लिए स्नातक व स्नातकोत्तर प्रशिक्षित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.

By Sameer Oraon | January 13, 2023 1:42 PM

Jharkhand Teacher Jobs 2023: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए 80 उत्कृष्ट विद्यालय ( स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ) की शुरुआत कर रही है. इसमें शिक्षकों की बहाली के साथ इसके साथ ही राज्य के अलग-अलग जिलों में मौजूद आदर्श विद्यालयों में भी शिक्षकों की बहाली होगी. आदर्श विद्यालयों में बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. दोनों ही कोटि के विद्यालयों में संविदा के आधार पर शिक्षकों की बहाली होगी.

इसके लिए विभाग की ओर से अधिसूचना जारी करने के साथ ही आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. इसके लिए स्नातक व स्नातकोत्तर प्रशिक्षित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. इसमें राज्य सरकार, केंद्र सरकार या यूजीसी से मान्यता प्राप्त कॉलेजों से स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है, वहीं आरक्षित केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 45 फीसदी अंक अनिवार्य हैं. . स्नातक प्रशिक्षित उम्मीदवारों को 26,250 रुपये जबकि स्नातकोत्तर प्रशिक्षित उम्मीदवारों को 27,500 रुपये प्रतिमाह मिलेगा

सातवीं तक की अर्ध वार्षिक परीक्षा 18 से

जमशेदपुर. सरकारी स्कूलों में पहली से सातवीं क्लास के बच्चों की होने वाली अर्ध वार्षिक परीक्षा की तिथि में एक बार फिर संशोधन किया गया है. पूर्व में यह परीक्षा 16 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक तय की गयी थी. लेकिन अब इस परीक्षा की तिथि को संशोधित करते हुए 18 जनवरी से परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है. 18 जनवरी से 20 जनवरी तक परीक्षा होगी.

Next Article

Exit mobile version