झारखंड शिक्षक प्रतिनियुक्ति में भारी गड़बड़ी, पीटी टीचर को बना दिया गया गणित शिक्षक, जानें पूरा मामला
jharkhand teachers recruitment news : 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में पढ़ाई के लिए प्रतिनियुक्त हुए हैं शिक्षक . झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रतिनियुक्ति में हुई विसंगति को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा.
Teacher Job News Jharkhand रांची : राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा की गयी है. झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति में हुई विसंगति को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में कहा गया है प्रतिनियुक्ति में काफी विसंगति है. कई शिक्षकों को उनके विषय से अलग विषय में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. गणित के शिक्षक राकेश कुमार चौधरी को जीव विज्ञान व रसायन विषय के शिक्षक के पद पर, पीटी टीचर आशीष उरांव को गणित शिक्षक के पद पर, भूगोल विषय के शिक्षक कुंज बिहारी महतो को नागपुरी भाषा के शिक्षक पद पर प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. वैसे शिक्षक को भी पदस्थापित कर दिया गया है, जिनका निधन हो गया है.
इसके बाद भी विद्यालयों में अधिकतर ऐसे शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति की गयी है जो हिंदी माध्यम से आये हैं. विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया था, इसके बाद भी वैसे शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है, जिन्होंने प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन जमा नहीं किया था. माध्यमिक शिक्षक संघ ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से इसमें सुधार की मांग की है.
कुछ जिलों ने रद्द किया प्रतिनियुक्ति का पत्र
उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर दो पत्र जारी किया गया है. शिक्षक संघ का कहना है कि दोनों पत्र में विसंगति है. कुछ जिलों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश का हवाला देते हुए ज्ञापांक 1345 के माध्यम से प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गयी है.
Posted By : Sameer Oraon