Loading election data...

झारखंड में कक्षा बढ़ने के साथ ही घट जाती है शिक्षकों की संख्या, प्लस टू में 54 विद्यार्थी पर 1 शिक्षक

देश में केवल बिहार और ओड़िशा दो ऐसे राज्य हैं, जहां झारखंड की तुलना में शिक्षक-छात्र का अनुपात अधिक है. ओड़िशा में केवल कक्षा 11वीं और 12वीं में झारखंड की तुलना में प्रति शिक्षक विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. लेकिन अन्य कक्षाओं में शिक्षक व विद्यार्थियों का अनुपात ओड़िशा में झारखंड की तुलना में बेहतर है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में प्राथमिक कक्षा में 55. 4 विद्यार्थी पर एक शिक्षक और कक्षा 11वीं व 12वीं में 59.3 विद्यार्थी पर एक शिक्षक उपलब्ध हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2021 7:16 AM
an image

Jharkhand Teacher Vacancy 2021 रांची : प्राथमिक से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय तक राष्ट्रीय औसत की तुलना में झारखंड में प्रति शिक्षक छात्र का अनुपात अधिक है. राज्य में बढ़ती कक्षा के साथ प्रति शिक्षक विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती चली जाती है. झारखंड में कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए 30 विद्यार्थी पर एक शिक्षक उपलब्ध हैं. वहीं कक्षा छह से आठ तक में 22 विद्यार्थी पर एक, कक्षा नौ एवं 10 में 33 विद्यार्थी पर और 11वीं व 12वीं की पढ़ाई के लिए 54.5 विद्यार्थी पर एक शिक्षक उपलब्ध हैं. राष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिक कक्षा में 26.5 विद्यार्थी पर एक शिक्षक, कक्षा छह से आठ एवं कक्षा नौ व 10 में 18.5,कक्षा 11वीं व 12वीं में 26.1 विद्यार्थी पर एक शिक्षक उपलब्ध है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की है रिपोर्ट :

देश में केवल बिहार और ओड़िशा दो ऐसे राज्य हैं, जहां झारखंड की तुलना में शिक्षक-छात्र का अनुपात अधिक है. ओड़िशा में केवल कक्षा 11वीं और 12वीं में झारखंड की तुलना में प्रति शिक्षक विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. लेकिन अन्य कक्षाओं में शिक्षक व विद्यार्थियों का अनुपात ओड़िशा में झारखंड की तुलना में बेहतर है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में प्राथमिक कक्षा में 55. 4 विद्यार्थी पर एक शिक्षक और कक्षा 11वीं व 12वीं में 59.3 विद्यार्थी पर एक शिक्षक उपलब्ध हैं.

जब भी हुई नियुक्ति रिक्त रह गये पद :

राज्य में प्राथमिक से लेकर प्लस टू विद्यालय तक में शिक्षकों के लगभग 24000 पद रिक्त हैं. हाइस्कूल व प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हुई, लेकिन पद रिक्त रह गये. हाइस्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया फिलहाल चल रही है. वहीं प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए नियमावली तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की स्थिति

विद्यालय स्वीकृत कार्यरत रिक्त

प्राथमिक विद्यालय 54183 41956 12227

मध्य विद्यालय 10623 9872 751

उच्च विद्यालय 25199 17630 7569

प्लस टू उच्च विद्यालय 5610 2546 3064

कुल 95615 72004 23611

स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की स्थिति

विद्यालय स्वीकृत कार्यरत रिक्त

प्राथमिक विद्यालय 54183 41956 12227

मध्य विद्यालय 10623 9872 751

उच्च विद्यालय 25199 17630 7569

प्लस टू उच्च विद्यालय 5610 2546 3064

कुल 95615 72004 23611

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version