संतोष ट्रॉफी व वीमेंस चैंपियनशिप में खेलेगी झारखंड की टीम, सरकार ने मामले पर हस्तक्षेप कर AIFF को मनाया
झारखंड सरकार के हस्तक्षेप के बाद अब झारखंड टीम का इन दो बड़े टूर्नामेंट में खेलना तय गया है, बता दें कि झारखंड फुटबॉल ऐशोसियन के दो गुटों में विवाद के कारण ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने झारखंड टीम के खेलने पर रोक लगी दी थी.
रांची : राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद संतोष ट्रॉफी और वीमेंस चैंपियनशिप में खेलेगी झारखंड की टीम. इससे पूर्व दो गुटों में विवाद के कारण ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) ने इन फुटबॉल प्रतियोगिताओं में झारखंड टीम के खेलने पर रोक लगा दी थी. मामला उजागर होते ही राज्य सरकार के पदाधिकारियों ने फेडरेशन के अधिकारियों से बातचीत की.
इसके बाद फेडरेशन ने फैसला लिया है कि झारखंड की पुरुष टीम संतोष ट्रॉफी और महिला टीम वीमेंस चैंपियनशिप में खेलेगी. इसके लिए 24 और 25 नवंबर को खेलगांव में खिलाड़ियों का ओपन ट्रायल किया जायेगा और टीम तैयार कर भेजा जायेगा. इसके लिए एआइएफएफ की टीम खेलगांव में ट्रायल लेने में राज्य सरकार की मदद करेगी और खिलाड़ियों को चयनित करके चैंपियनशिप के लिए भेजेगी.
सुबह आठ बजे से होगा ट्रायल :
संतोष ट्रॉफी और वीमेंस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड की पुरुष और महिला टीम का ओपन ट्रायल सुबह आठ बजे से लिया जायेगा. इसमें सबसे पहले महिला खिलाड़ियों का ट्रायल होगा. इसके बाद पुरुष खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जायेगा. इसमें केवल सेंट्रल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) के तहत रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही शामिल हो पायेंगे. खेल निदेशक जिशान कमर ने बताया कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन झारखंड सरकार की मदद करने के लिए ओपन ट्रायल लेगा.
सरकार से बातचीत के बाद एआइएफएफ हुआ राजी
झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन में विवाद को देखते हुए और खिलाड़ियों के हित के लिए झारखंड सरकार ने इस मामले को लेकर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से बात की, जिसके बाद फेडरेशन ने खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए फिर से ओपन ट्रायल लेने का फैसला किया. खेल निदेशक ने बताया कि सोमवार देर रात इस पर फैसला लिया गया है. इसके लिए फेडरेशन से अनुरोध भी किया गया है कि संतोष ट्रॉफी और वीमेंस चैंपियनशिप की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाये.
Posted by : Sameer Oraon