11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lawnball: झारखंड टीम ने महिला फोर्स में पंजाब को 60-0 से हरा बनाया रिकॉर्ड

दिल्ली में आयोजित 25वीं लॉन बॉल चैंपियनशिप में दो दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने लीग में अब तक सारे मैच जीत लिये.

रांची. दिल्ली में आयोजित 25वीं लॉन बॉल चैंपियनशिप में दो दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने लीग में अब तक सारे मैच जीत लिये. वहीं महिला फोर्स इवेंट में ( लवली चौबे, रूप रानी तिर्की, कविता और रेशमा) में कमाल कर रिकॉर्ड बना दिया. टीम ने पंजाब को 60-0 से हरा शानदार जीत दर्ज की. वहीं पुरुष डबल्स में ( सुनील बहादुर और दिनेश कुमार) ने मणिपुर को 36-06 से शिकस्त दी. बालिका अंडर-25 में झारखंड की बसंती ने मध्यप्रदेश को 21-03 से हराया. पुरुष ट्रिपल में ( आलोक, वसीम और अभिषेक) ने झारखंड ने चंडीगढ़ को 23-05 से हराया. बालक अंडर-25 में झारखंड के सूरज ने मध्यप्रदेश को 21-0 से हराया. बालक अंडर-25 में झारखंड के सौरव ने मध्यप्रदेश को 21-06 से शिकस्त दी. अंडर-25 में झारखंड की सोनी ने मध्यप्रदेश को 21-02 से हराया. सूरज ने अपने दूसरे मैच में बंगाल को 21-02 से हराया. संघ के सचिव व झारखंड बॉल के कोच मधुकांत पाठक ने कहा कि झारखंड टीम अच्छा खेल रही है और इस बार कई नये खिलाड़ी टीम में शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें