रांची. भारतीय एथलेटिक्स संघ नयी दिल्ली एवं ओड़िशा एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में सात से 11 दिसंबर तक 39वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होना है. इसमें शामिल होने के लिए शुक्रवार को 42 सदस्यीय झारखंड टीम भुवनेश्वर पहुंची. इस प्रतियोगिता में झारखंड से एक दर्जन से अधिक जूनियर राष्ट्रीय पदक विजेता भाग ले रहे हैं. झारखंड टीम को एथलेटिक्स संघ प्लानिंग कमिटी के चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक, जेएए अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव एसके पांडेय सहित संघ के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है