Kusti: नेशनल एसजीएफआइ कुश्ती प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम मेरठ गयी

मेरठ में 23 से 27 अक्तूबर तक 68वीं एसजीएफआइ राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 8:25 PM

रांची. मेरठ में 23 से 27 अक्तूबर तक 68वीं एसजीएफआइ राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होना है. इसमें भाग लेने के लिए खेलो झारखंड के अंतर्गत चयनित एसजीएफआइ कुश्ती के 23 सदस्यी टीम सोमवार को मेरठ के लिए रवाना हुई. इसमें 10 बालक पहलवान और नौ बालिका पहलवान शामिल हैं. टीम को जेइपीसी द्वारा ट्रैक शूट, टीशर्ट, खेल किट प्रदान किया गया. टीम में पुरुष फ्री स्टाइल में विकास कच्छप (जेएसएसपीएस), पुटूस रमन (रांची), आकाश कुमार महतो (जेएसएसपीएस), बिट्टू मंडल (धनबाद), आयुष कुमार (कोडरमा), मोहम्मद अफरान आलम (धनबाद), अजीत कुमार यादव (हजारीबाग), हर्षित कुजूर (गुमला), जीत सिंह (गोड्डा) और सुमित कुमार सिंह (धनबाद) शामिल हैं. टीम के कोच राजीव रंजन हैं. वहीं बालिका वर्ग में पूनम उरांव, नेहा मरांडी, नेहा उरांव, स्नेहा कुमारी, सिमरन बिलचन मिंज (सभी जेएसएसपीएस), विद्या कुमारी व प्रियंका असुर (दोनों गुमला), सुष्मिता कुमारी व सांझ कुमारी (दोनों धनबाद) शामिल हैं. टीम की प्रशिक्षक बालमुनि कमारी हैं. मैनेजर शंंभु नाथ और आशा कुमारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version