झारखंड : तकनीकी संस्थानों के हर कोर्स में 10 प्रतिशत हिस्सा होगा AI पर

डॉ अग्रवाल ने कहा कि एनपीएआइ का उद्देश्य सामाजिक प्रभाव के लिए तकनीक को जोड़ना, इनोवेशन और इसे अपनाने को बढ़ावा देना है. डॉ अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों में कौशल बढ़ाने के लिए एआइसीटीइ द्वारा कमेटी का गठन किया गया था

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2023 12:38 PM
an image

रांची : तकनीकी संस्थानों में विद्यार्थियों में कौशल विकास के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) और डाटा विज्ञान जैसे कार्यक्रम शुरू करने का निर्देश एआइसीटीइ ने दिया है. अब इन तकनीकी संस्थानों में हर पाठ्यक्रम में कम से कम 10 प्रतिशत हिस्सा एआइ का रहेगा. एआइसीटीइ की एडवाइजर डॉ ममता आर अग्रवाल ने तकनीकी विवि के कुलपति सहित सभी तकनीकी संस्थानों के निदेशक/प्राचार्य को पत्र भेज कर कहा है कि वह लोग अपने यहां नेशनल प्रोग्राम ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एनपीएआइ) को लागू करायें.

डॉ अग्रवाल ने कहा कि एनपीएआइ का उद्देश्य सामाजिक प्रभाव के लिए तकनीक को जोड़ना, इनोवेशन और इसे अपनाने को बढ़ावा देना है. डॉ अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों में कौशल बढ़ाने के लिए एआइसीटीइ द्वारा कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सभी तकनीकी संस्थानों को इसे बढ़ावा देने के लिए अपने पाठ्यक्रम में इसे शामिल करने का निर्देश दिया गया है. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में एआइ व डाटा साइंस में युवाओं का कौशल प्रशिक्षण प्रारंभिक स्कूल स्तर से शुरू करने की सिफारिश की है. डॉ अग्रवाल ने कहा है कि कमेटी की रिपोर्ट आइसीटीइ के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: कौन लिखेगा AI के नियम? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को विनियमित करने को लेकर देशों में मची होड़

Exit mobile version