20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक स्थल खुलने का अभी और करना पड़ेगा इंतजार, जानें झारखंड सरकार कब करेगी इस पर फैसला

कल झारखंड आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक हुई जिसमें धार्मिक स्थल खोलने पर विचार किया गया. अब इस पर फैसला अगले सप्ताह होगा. सीएम हेमंत सोरेन ने सचिव को आदेश दिया कि मंदिर खोलने से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति शीघ्र प्रस्तुत करें.

Temple Reopening date in jharkhand रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक बुधवार को विधानसभा स्थित कक्ष में हुई. इस दौरान आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने मुख्यमंत्री को बताया कि देवघर स्थित बाबाधाम मंदिर खोलने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश से संबंधित समाचार प्रकाशित हुए हैं.

इस पर मुख्यमंत्री ने सचिव को निर्देश दिया कि मंदिर खोलने से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति शीघ्र प्रस्तुत करें, ताकि कोर्ट के आदेश का अध्ययन कर धार्मिक स्थलों को कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में खोलने पर विचार किया जा सके. आदेश की प्रति मिलने के बाद अगले सप्ताह बैठक आयोजित की जायेगी.

बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दीख उपस्थित थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें