संदिग्ध अलकायदा आतंकी डॉ इश्तियाक के संबंधी लेक व्यू हॉस्पिटल के संचालक बबलू खान को ईडी का समन

Jharkhand Terror News: रांची के बरियातू से गिरफ्तार अलकायदा मॉड्यूल के लीडर डॉ इश्तियाक के रिश्तेदार बबलू खान को ईडी ने 26 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है.

By Shakeel Akhter | August 23, 2024 3:43 PM
an image

Jharkhand Terror News: झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादी डॉ इश्तियाक से जुड़े लेक व्यू हॉस्पिटल के संचालक बबलू खान को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है. उसे 26 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी के रांची ऑफिस में बुलाया गया है.

बबलू खान को 26 अगस्त को ईडी ऑफिस बुलाया

ईडी ने जो समन जारी किया है, उसमें बबलू खान से कहा गया है कि वह 26 अगस्त को दिन में 11 बजे जरूरी दस्तावेज के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस पहुंचे. लेक व्यू हॉस्पिटल का लाइसेंस डॉक्टर इश्तियाक के नाम पर है. इश्तियाक को अलक़ायदा से संबंधित होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. डॉ इश्तियाक भारत के अलकायदा मॉड्यूल का लीडर बताया जा रहा है.

एटीएस ने डॉ इश्तियाक को बरियातू से किया गिरफ्तार

एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की टीम ने डॉ इश्तियाक को गुरुवार (22 अगस्त) को रांची के बरियातू से गिरफ्तार किया. अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) मॉड्यूल के खिलाफ दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए झारखंड के 3 जिलों में छापेमारी के बाद 4 लोगों को हिरासत में लिया था. बबलू खान से डॉ इश्तियाक की पारिवारिक रिश्तेदारी है.

Also Read

News of action against terrorism : रांची का डॉक्टर इश्तियाक निकला अलकायदा मॉड्यूल का लीडर, झारखंड में 16 जगहों पर छापा, चार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस और एटीएस ने किया आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, अलकायदा से जुड़े 8 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

Exit mobile version