झारखंड : राज्यसभा की दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार, 19 जून को होगा चुनाव
रांची : झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इसके लिए चुनाव मैदान में तीन प्रत्याशी हैं. भाजपा, कांग्रेस और झामुमो ने अपना-अपना प्रत्याशी उतारा है. सियासी दल बैठक कर जीत की रणनीति बनाने में जुटे हैं. आपको बता दें कि राज्यसभा का चुनाव 19 जून को होना है.
रांची : झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इसके लिए चुनाव मैदान में तीन प्रत्याशी हैं. भाजपा, कांग्रेस और झामुमो ने अपना-अपना प्रत्याशी उतारा है. सियासी दल बैठक कर जीत की रणनीति बनाने में जुटे हैं. आपको बता दें कि राज्यसभा का चुनाव 19 जून को होना है.
दो सदस्यों का कार्यकाल पूरा
झारखंड में राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं. राजद के राज्यसभा सदस्य प्रेमचंद गुप्ता और निर्दलीय परिमल नाथवाणी का कार्यकाल पूरा हो चुका है. इससे दो सीटें खाली हुई हैं. इन्हीं सीटों के लिए चुनाव होने हैं.
पहले 26 मार्च को होना था चुनाव
राज्य में राज्यसभा चुनाव की तारीख पहले 26 मार्च तय थी, लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर चुनाव टल गया और बाद में नयी तारीख 19 जून तय हुई है. दो सीटों पर तीन प्रत्याशियों के होने के कारण चुनाव रोचक हो गया है.
दो सीट, तीन प्रत्याशी
झारखंड में राज्यसभा की दो सीटें खाली हैं, लेकिन चुनाव मैदान में तीन प्रत्याशी हैं. तीनों प्रत्याशी तीन राजनीतिक दलों से हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा से जहां पार्टी सुप्रीमो और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन हैं, वहीं भाजपा की ओर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. कांग्रेस ने शहजादा अनवर को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है.
79 विधायक ही कर सकेंगे वोटिंग
झारखंड में दो राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा के सदस्य भाग लेते हैं, लेकिन फिलहाल दो सीटें विधानसभा की भी खाली हैं. दुमका सीट राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छोड़ दी है क्योंकि उन्होंने दो सीटों (दुमका व बरहेट) से चुनाव जीता था. एक विधानसभा सीट बेरमो भी खाली हो चुकी है क्योंकि यहां के विधायक व पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह का हाल ही में निधन हो चुका है. इस कारण विधानसभा के 79 सदस्य ही चुनाव में मतदान कर सकेंगे.
विवादों में रहा है राज्यसभा चुनाव
राज्यसभा चुनाव के इतिहास को देखें, तो ऐसा शायद ही कोई चुनाव रहा है, जो विवादों में नहीं रहा हो. इसके कारण कई विधायकों के खिलाफ जांच भी चल रही है. राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर झारखंड कुख्यात रहा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra