रांची के नकटा पहाड़ पर गिरा ठनका, दो पर्यटकों की मौत, छह घायल

सभी युवक सोमवार को ग्रुप बनाकर दो कार से नकटा पहाड़ घूमने पहुंचे थे. दोपहर तीन बजे बारिश शुरू होने पर सभी बचने के लिए एक बड़े पत्थर के नीचे खड़े थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ और सभी उसकी चपेट में आ गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2023 7:50 AM

रांची के चान्हो क्षेत्र स्थित नकटा पहाड़ पर सोमवार शाम ठनका गिरने से वहां घूमने पहुंचे दो पर्यटकों की मौत हो गयी. जबकि, छह घायल हो गये. मृतकों में नगड़ी के चामा बुकरु निवासी अफाउल अंसारी (24) व चक्रधरपुर निवासी मो राजा (30) शामिल हैं. वहीं, घायलों में बुलंदशहर (यूपी) निवासी मुबस्सीर सुहैल (25), चक्रधरपुर निवासी मो सादिक (23), मो आमिर जेब (40), मो अतीक अहमद (22), पिठोरिया के कोकदोरो निवासी मो आसिफ (23) एवं पुंदाग निवासी मो अरशद (25) शामिल हैं. घायलों को चान्हो सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मांडर स्थित लिवेंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी युवक सोमवार को ग्रुप बनाकर दो कार से नकटा पहाड़ घूमने पहुंचे थे. दोपहर तीन बजे बारिश शुरू होने पर सभी बचने के लिए एक बड़े पत्थर के नीचे खड़े थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ और सभी उसकी चपेट में आ गये. घायलों में से ही एक ने घटना की सूचना अपने परिजनों व चान्हो पुलिस को दी. इसके बाद थाना प्रभारी व ग्रामीणों ने करीब 800 मीटर ऊंचे पहाड़ व घने जंगल के बीच से काफी मशक्कत के बाद घायलों को नीचे उतारा और चान्हो सीएचसी तक पहुंचाया. तब तक अफाउल अंसारी व मो राजा की मौत हो चुकी थी.

चान्हो सीएचसी में नहीं थे डॉक्टर

मो अफाउल अंसारी (पिता-जाकिर अंसारी) ओडिशा के भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. वह हाल में घर आया था. मो राजा (पिता-स्व मो असलम) चक्रधरपुर में अंडे का व्यापार करता था. इधर, चान्हो सीएचसी में घायलों के इलाज के लिए चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा भी किया.

चान्हो में ठनका से बच्ची की मौत, दूसरी घायल

चान्हो. प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में सोमवार को ठनका गिरने से बकरी चरा रही 13 साल की रोशनी उरांव (पिता-विश्वा उरांव) की मौत हो गयी, जबकि नौ साल की कंचन उरांव घायल हो गयी. घटना सोमवार दोपहर तीन बजे की है. आनन-फानन में परिजन दोनों को चान्हो लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने रोशनी उरांव को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल बच्ची का इलाज शुरू किया.

Also Read: Explainer: वज्रपात से बचने के लिए करें ये उपाय, झारखंड में औसतन हो रही 350 लोगों की मौत

Next Article

Exit mobile version