17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: राजस्व वसूली का लक्ष्य पाने के लिए रोजाना बेचनी होगी 25 करोड़ की शराब

राज्य में नयी उत्पाद नीति मई 2022 से लागू की गयी थी. मई से सितंबर 2022 के लिए राज्य सरकार ने शराब बिक्री से अगस्त तक 1743.66 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया था. इसके मुकाबले अब तक केवल 1006.11 करोड़ रुपये ही मिल पाया है.

विवेक चंद्र, रांची

Jharkhand News: राज्य में शराब की बिक्री से सरकार की आमदनी लक्ष्य के मुकाबले काफी कम है. राज्य में नयी उत्पाद नीति मई 2022 से लागू की गयी थी. मई से सितंबर 2022 के लिए राज्य सरकार ने शराब बिक्री से अगस्त तक 1743.66 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया था. इसके मुकाबले अब तक केवल 1006.11 करोड़ रुपये ही मिल पाया है. यानी निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले राज्य सरकार को 737.54 करोड़ रुपये कम राजस्व मिला है.

हर दिन बेचनी होगी 25 करोड़ की शराब

इस कमी को पूरा करने के लिए उत्पाद विभाग ने राज्य में प्रतिदिन औसतन 24.58 करोड़ रुपये की शराब बिक्री करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. विभाग ने शराब से मिलनेवाले सितंबर तक के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिलावार ब्रिक्री का लक्ष्य तय किया है. सबसे ज्यादा प्रतिदिन शराब की बिक्री का अौसत रांची के लिए निर्धारित किया गया है. जिसके अनुसार, शराब से राजस्व का निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए रांची में प्रतिदिन 3.61 करोड़ रुपये की शराब बेचनी होगी. दूसरे नंबर धनबाद और तीसरे नंबर पर जमशेदपुर है. लक्ष्य पूरा करने के लिए धनबाद को प्रतिदिन 3.50 करोड़ और जमशेदपुर को 2.93 करोड़ रुपये की शराब बेचनी होगी.

कम बिक्री के लिए 11 जिलों को शो-कॉज

चालू वित्तीय वर्ष में शराब बिक्री के निर्धारित लक्ष्य से कम बिक्री के लिए 11 जिलों को शो-कॉज किया गया है. उत्पाद आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने रामगढ़, धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त व लोहरदगा, सिमडेगा, गढ़वा, पलामू, जामताड़ा, पाकुड़, गिरिडीह, सरायकेला-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम के अधीक्षक उत्पाद को स्पष्टीकरण किया है. उनसे कहा गया है कि इन जिलों में तय लक्ष्य से 34 प्रतिशत कम शराब की बिक्री हुई है. आयुक्त द्वारा बिक्री के आंकड़ों की समीक्षा करने पर पाया गया कि अगस्त 2022 में निर्धारित राजस्व की प्राप्ति के लिए पूरे राज्य में 392.32 करोड़ रुपये की बिक्री आवश्यक थी. जबकि, केवल 251.14 करोड़ रुपये की शराब बेची गयी है. यह राज्य औसत से भी कम यानी केवल 64.02 प्रतिशत है.

जिलावार कितने की शराब प्रतिदिन बेचनी होगी

जिला राशि

रांची 3.61

पू सिंहभूम 2.93

बोकारो 1.36

रामगढ़ 0.79

धनबाद 3.50

गुमला 0.15

खूंटी 0.23

लोहरदगा 0.17

सिमडेगा 0.25

गढ़वा 0.59

लातेहार 0.23

पलामू 1.40

दुमका 0.64

गोड्डा 0.40

जामताड़ा 0.37

पाकुड़ 0.54

साहिबगंज 0.48

देवघर 1.11

गिरिडीह 1.36

सरायकेला 0.96

प सिंहभूम 0.97

चतरा 0.57

हजारीबाग 1.17

कोडरमा 0.71

(राशि करोड़ रुपये में)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें