एक दिन में एक लाख लोगों की कोरोना जांच करा रही झारखंड सरकार, राज्य में हैं 2154 एक्टिव केस
त्योहारों में संक्रमण की रफ्तार का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर झारखंड में कोरोना जांच करायी जा रही है. इसके लिए शनिवार (28 नवंबर, 2020) से कोरोना टेस्ट ड्राइव शुरू किया गया है. रविवार (29 नवंबर, 2020) को पूरे झारखंड में एक लाख लोगों के सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है.
रांची : त्योहारों में संक्रमण की रफ्तार का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर झारखंड में कोरोना जांच करायी जा रही है. इसके लिए शनिवार (28 नवंबर, 2020) से कोरोना टेस्ट ड्राइव शुरू किया गया है. रविवार (29 नवंबर, 2020) को पूरे झारखंड में एक लाख लोगों के सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है.
शनिवार को शुक्रवार की तुलना में 11,275 अधिक लोगों की जांच हुई, पर इसकी तुलना में संक्रमित कम मिले. शुक्रवार को 21,309 लोगों की जांच हुई थी और 0.88 प्रतिशत यानी कुल 189 लोग संक्रमित पाये गये थे. शनिवार को पहले चरण के टेस्ट ड्राइव में कुल 32,584 सैंपल की जांच हुई और 0.64 प्रतिशत यानी कुल 209 नये पॉजिटिव केस मिले.
हालांकि, विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से अतिरिक्त टेस्ट हुए हैं, जिसके रिजल्ट को लेकर संशय रहता है. अब विभाग ने ज्यादा से ज्यादा आरपीटीपीसीआर टेस्ट कराने का निर्देश दिया है. राज्य में अब तक 40,58,005 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं. इसमें 40,38,983 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 19022 सैंपल हैं, जिनकी जांच होनी है.
रविवार को लगभग एक लाख लोगों के सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है. इनकी जांच रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से ही होगी. उल्लेखनीय है कि रांची जिले में शनिवार को 7,500 रैपिड एंटीजेन टेस्ट का लक्ष्य था. पर पूरे जिले में 3,806 सैंपल की ही जांच हो सकी, जो लक्ष्य के आधा से कुछ ज्यादा है. रविवार को भी रांची में 7,500 सैंपल कलेक्ट करने का लक्ष्य है.
209 पॉजिटिव केस मिले, 1 की मौत
रविवार की सुबह 9 बजे स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड-19 बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे (28 नवंबर की रात तक) कोरोना के 209 पॉजिटिव केस मिले हैं और 216 लोग इस महामारी को मात देकर अपने घर लौटे हैं. इस दौरान सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई. इस तरह अब तक राज्य में 963 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
Also Read: Jharkhand News: गढ़वा में सुबह-सुबह यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, 24 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर
राज्य में अब तक कुल 1,08,786 संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 1,05,669 स्वस्थ हो गये. इस समय कुल एक्टिव केस 2,154 है. शनिवार को सबसे ज्यादा 50 लोग रांची में कोरोना से संक्रमित पाये गये. बोकारो में 24, देवघर में 11, धनबाद में 26, दुमका में एक, जमशेदपुर में 43, गढ़वा में चार, गिरिडीह में दो, गोड्डा में तीन, हजारीबाग में नौ, जामताड़ा में आठ, खूंटी में दो, लातेहार में पांच, लोहरदगा में छह, पलामू में चार, रामगढ़ व साहिबगंज में दो-दो, सरायकेला व सिमडेगा में एक-एक और पश्चिमी सिंहभूम में पांच नये पॉजिटिव केस मिले.
216 लोगों ने दी कोरोना को मात
शनिवार को 216 संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर गये. इनमें बोकारो के 31, देवघर के 14, धनबाद के 32, दुमका के एक, जमशेदपुर के 31, गढ़वा के सात, गिरिडीह के तीन, गोड्डा के एक, हजारीबाग के दो, लोहरदगा के एक, पलामू के 11, रामगढ़ के 12, रांची के 55, साहिबंगज के एक, सरायकेला के छह, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम के चार-चार संक्रमित शामिल हैं.
Posted By : Mithilesh Jha