14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक पलटा, तो पुलिस ने घायल चालक की ही शुरू कर दी पिटाई, जानें झारखंड की आज की तमाम बड़ी खबरें

कोठार फोरलेन पर गुरुवार सुबह 11 बजे केबुल लदा एक ट्रक पलट गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. अदालत ने मोरहाबादी स्थित 12 मंजिला रतन हाइट्स बिल्डिंग में दरार आने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई की. पढ़ें झारखंड की तमाम बड़ी खबरें

पुलिस ने घायल की चालक की पिटाई

कोठार फोरलेन पर गुरुवार सुबह 11 बजे केबुल लदा एक ट्रक पलट गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. मौके पर पहुंचे रामगढ़ थाने के एक दारोगा और पुलिसकर्मियों ने ट्रक चालक की मदद करने की जगह उलटे उसकी पिटाई शुरू कर दी. चालक के गले में गमछा लपेट कर उसे घसीटा. पुलिसकर्मियों की पिटाई से चालक के मुंह से खून निकलने लगा. पुलिसवाले चालक से बोल रहे थे, ओवरलोड ट्रक क्यों चला रहे थे? वहां से गुजर रहे लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. बाद में इस बाबत पूछे जाने पर रामगढ़ थाने की पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की.

हाइकोर्ट : रतन हाइट्स बिल्डिंग में दरार आने के मामले में सुनवाई जारी

झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने मोरहाबादी स्थित 12 मंजिला रतन हाइट्स बिल्डिंग में दरार आने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान प्रतिवादी बिल्डर वीकेएस रियलिटी, जमीन मालिक, रांची नगर निगम व हस्तक्षेपकर्ता की ओर से बहस पूरी कर ली गयी. अगली सुनवाई के दाैरान प्रतिवादियों की बहस पर प्रार्थी की ओर से पक्ष रखा जायेगा. वहीं बिल्डर वीकेएस रियलिटी द्वारा 46 कट्ठा जमीन पर बनायी जानेवाली बिल्डिंग के निर्माण कार्य पर रोक बरकरार है. मामले की अगली सुनवाई 22 जून को होगी.

पूजा सिंघल की हिरासत अवधि बढ़ी

इडी की विशेष कोर्ट ने गुरुवार को लाउंड्रिंग केस की आरोपित निलंबित आइएएस पूजा सिंघल की न्यायिक हिरासत अवधि 30 जून तक बढ़ा दी है. पूजा पर खूंटी में मनरेगा घोटाला के जरिये करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित कर घोटाले के जरिये कमाये हुए पैसों को अलग-अलग जगह निवेश करने का आरोप है.

हत्या के दोषी को उम्र कैद की सजा

अपर न्यायायुक्त एमके वर्मा की अदालत ने हत्या मामले के अभियुक्त चरकू मुंडा को दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा सुनायी है. साथ ही उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. अभियुक्त पर टाटीसिल्वे के पुराना चतरा गांव निवासी शिवनारायण महली की टांगी व हथियार से मारकर हत्या करने का आरोप है. आपसी विवाद को लेकर हुई झड़प के बाद अभियुक्त ने 17 मार्च 2019 को उसकी हत्या कर दी थी. घटना को लेकर मृतक के पुत्र राजू महली ने टाटीसिलवे थाना में केस दर्ज कराया था. अभियुक्त को 23 जून 2019 को टाटीसिलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. तब से वह जेल में है.

देवघर में क्यू कॉम्प्लेक्स के दूसरे फेज के निQर्माण के लिए सरकार करेगी एमओयू

रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास क्यू कॉम्प्लेक्स के शीघ्र निर्माण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से दायर प्रति शपथ पत्र को देखा. राज्य सरकार के जवाब को सुनने के बाद खंडपीठ ने प्रार्थी को प्रति शपथ पत्र पर अपना जवाब दायर करने का निर्देश दिया. साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने छह जुलाई की तिथि निर्धारित की.

पीजीटी शिक्षक नियुक्ति : प्रार्थी को राहत नहीं

झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने स्नातकोत्तर शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा (पीजीटी)-2017 में नियुक्ति को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान प्रार्थी व झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) का पक्ष सुना. मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने प्रार्थी को राहत देने से इनकार कर दिया. साथ ही याचिका को खारिज कर दिया.

इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जेएसएससी ने जो अनुशंसा भेजी थी, उसमें बहुत सारे अभ्यर्थियों ने योगदान नहीं दिया. सैकड़ों पद रिक्त रह गये. उन रिक्त सीटों पर मेरिट के अनुसार नियुक्ति की जाये. वहीं जेएसएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवाल ने अदालत को बताया कि अनुशंसा के बाद रिक्त रह गये पदों पर नियुक्ति करने का अधिकार राज्य सरकार का है. रिक्त पद अगली नियुक्ति में शामिल हो जाती है.

पालिका बाजार जैसा बनेगा न्यू मार्केट

रातू रोड चौराहा स्थित न्यू मार्केट को दिल्ली के पालिका बाजार की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इसके लिए जुडको दिल्ली की परामर्शी कंपनी मॉस एंड वॉयस से डीपीआर तैयार करा रहा है. न्यू मार्केट में अंडरग्राउंड मार्केट और ऊपर पार्क बनाने की योजना बनायी गयी है. फिलहाल, न्यू मार्केट में 100 से अधिक दुकानें हैं. सभी भाड़े पर लगी हैं. रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) के स्वामित्व वाला न्यू मार्केट जर्जर स्थिति में है. पूर्व में भी इसके पुनरुद्धार की योजना बनायी गयी थी. लेकिन, इस पर काम शुरू नहीं हो सका. नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे के निर्देश पर जुडको डीपीआर तैयार करा रहा है. बताया गया कि इसी महीने डीपीआर तैयार कर राज्य सरकार की स्वीकृति के लिए भेजने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें