Loading election data...

झारखंड के इन 5 पर्यटन स्थलों पर ले पाएंगे स्काई वॉक का मजा, विभाग ने शुरु की तैयारी

पर्यटन विभाग ने योजना की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्काई वॉक का निर्माण करनेवाली एजेंसी को इस प्रोजेक्ट के साइट की जानकारी भी देनी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2023 11:54 AM
an image

Tourist Spot In Jharkhand: बिहार के राजगीर की तरह ही झारखंड के पांच प्रमुख पर्यटन स्थलों पर स्काई वॉक (हवा में लटकता कांच का पुल) बनाया जायेगा. लोग इस पुल से हवा में चलने का एहसास कर पायेंगे. साथ ही आसपास के लुभावने प्राकृतिक दृश्य का आनंद ले सकेंगे. जिन पांच जगहों पर स्काई वॉक बनाये जायेंगे, उनमें नेतरहाट के अलावा पतरातू घाटी, दशम फॉल, हुंडरू और जोन्हा फॉल शामिल हैं. पर्यटन विभाग ने योजना पर काम करना शुरू कर दिया है.

विभाग ने योजना की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्काई वॉक का निर्माण करनेवाली एजेंसी को इस प्रोजेक्ट के साइट की जानकारी भी देनी होगी. यहां संभावित विजिटर की संख्या भी बतानी है. कितनी जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा, इसकी रिपोर्ट भी तैयार करनी है. इसका पूरा डिजाइन भी तैयार करना होगा. कंपनी पर सुरक्षा मानक का पूरा ख्याल रखने की जिम्मेदारी होगी. इसके मेंटेनेंस मॉडल की जानकारी भी रिपोर्ट में देनी होगी.

आर्थिक लाभ-हानि का डाटा भी तैयार करना है :

चयनित एजेंसी को आर्थिक लाभ और हानि का डाटा भी तैयार करना है. इसके संचालन पर होनेवाले खर्च और इसके सामाजिक और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी भी देनी होगी. संचालन से होनेवाले फायदे की जानकारी भी देनी होगी. संचालन का मोड क्या होना चाहिए, यह भी एजेंसी को बताना है.

17 को होगी प्री प्रपोजल मीटिंग :

इस योजना को लेकर प्री प्रपोजल मीटिंग 17 जनवरी को होगी. बैठक में योजना के क्रियान्वयन की रूपरेखा पर विचार किया जायेगा. इच्छुक एजेंसी 30 जनवरी तक डीपीआर बनाकर जमा कर सकती है.

स्काई वॉक का तीसरी बार प्रयास हो रहा है. इस बार राजगीर के डीएफओ से भी बात हुई है. उम्मीद है कि वहां से कुछ जानकारी मिलेगी. अब तक इसके निर्माण की प्रक्रिया के लिए कोई एजेंसी सामने नहीं आयी है. उम्मीद है इस बार कुछ अच्छा होगा.

– मनोज कुमार, सचिव, पर्यटन विभाग

Exit mobile version