20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Tourism: CM चंपाई सोरेन के निर्देश का दिखा असर, अधिकारियों ने इस मंदिर का किया सर्वे

सीएम चंपाई सोरेन के आदेश के बाद पर्यटन विभाग एक्शन में आ गया है. विभाग के अधिकारियों ने रांची स्थित पहाड़ी मंदिर का सर्वे किया और पर्यटन की नजर से संभावनाएं तलाश करने की कोशिश की.

Jharkhand Tourism: झाखंड सरकार ने राज्य के आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन स्थलों में विशेष ध्यान देने और पर्यटन श्रेत्र के रूप में विकसित करने पर जोर दिया है. इसी क्रम में सीएम चंपाई सोरेन ने पर्यटन विभाग को पर्यटन स्थलों को विकसित करने का आदेश दिया था. अब उनका ये प्लान जमीन पर उतरता दिख रहा है. गुरूवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने रांची के पहाड़ी मंदिर का निरिक्षण किया.

पहाड़ी मंदिर में होगीं ये सुविधाएं

पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने पहाड़ी मंदिर का दौरा किया. पर्यटन विभाग की टीम ने पहाड़ी मंदिर का सौंदर्यीकरण, विवाह मंडप, दर्शनार्थियों के लिए आरामशाला, पहाड़ी कॉरिडोर, ध्यान केंद्र और सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को राज्य के धार्मिक स्थलों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने का आदेश दिया था. उन्होंने रामगढ़ के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका के मंदिर को भी वर्ल्ड क्लास टूरिज्म साइट बनाने का निर्देश दिया था. वहीं पहाड़ी मंदिर में रोपवे बनाने की भी बात कही थी.

विभाग ने पहाड़ी मंदिर विकास समिति के साथ की बैठक

अधिकारियों ने पहांड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव राकेश सिन्हा, राजेश साहू, बादल सिंह के साथ समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. पर्यटन विभाग की ओर से जिला पर्यटन विभाग के पदाधिकारी शिवेन्द्र सिंह, जिला पर्यटन विशेषज्ञ रोशन कुमार और अर्बन प्लानर गौतम कुमार मौजूद रहे.

देशभर से आते हैं भक्त पहाड़ी मंदिर

बैठक के बाद समिति के सदस्यों में खुशी और उत्साह था. सदस्यों ने सीएम चंपाई सोरेन का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया. एक सदस्य ने कहा कि अगले महीने से सावन शुरू होने वाला है ऐसे में पहाड़ी मंदिर में देशभर से शिव भक्त दर्शन करने आते हैं.

सीएम का पर्यटन पर विशेष ध्यान

आपको बता दें कि सीएम चंपाई सोरेन ने रांची स्थित हुंडरू फॉल के सौंदर्यीकरण और गेस्ट हाउस बनाने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया था. उन्होंने सभी योजनओं का डीपीआर तैयार कराने को कहा था.

Also Read : CM चंपाई सोरेन की ताबड़तोड़ बैठक, कहा – किसानों की कर्ज माफी के लिए बैंकों से करेंगे बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें