23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के बड़ा तालाब सहित राज्य में 121 नये पर्यटन स्थल चिह्नित

देवघर जिला में सबसे अधिक 66 नये पर्यटन स्थल चिह्नित किये गये हैं. तो वहीं खरसावां में 15 व गढ़वा में तीन नये पर्यटन स्थल चिह्नित किये गये हैं. पर्यटन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

संजीव सिंह, रांची:

झारखंड पर्यटन विभाग ने राज्य में 121 नये पर्यटन स्थल की घोषणा की है. इनमें रांची का बड़ा तालाब भी शामिल है. देवघर जिला में सबसे अधिक 66 नये पर्यटन स्थल चिह्नित किये गये हैं. इसके अलावा दुमका में सात, पलामू में चार, सिमडेगा में छह, चतरा में आठ, साहिबगंज में एक, बोकारो में नौ, सरायकेला में एक, खरसावां में 15 व गढ़वा में तीन नये पर्यटन स्थल चिह्नित किये गये हैं. पर्यटन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. अब राज्य सरकार इसे विकसित करेगी.

चिह्नित किये गये नये पर्यटन स्थल

रांची : बड़ा तालाब

पलामू : दंगवार सूर्य मंदिर, सेमरी में द्वार पाल, चियांकी पार्क व नौडीहा बाजार में चोडंडा सूर्य मंदिर.

सिमडेगा : अलसंगा नंदी बाबाधाम, शारदा धाम, सुग्गाकाटा, कोयल नदी जल प्रपात डाडिंगदोह, कुश टोगरी तथा हजरत सैयग सूफी शाह कयामुद्दीन अंजान शाह पीरबाबा दरगाह.

साहेबगंज : बड़ा तालाब बरहेट.

सरायकेला : शिव मंदिर रामगढ़.

गढ़वा : मुकुंदपुर नारायण वन, सिलिदाग मेंचा दराज पहाड़ी.

खरसावां : उड़ीबाबा शिव मंदिर बडाबंबो, सोना झरना, काली मंदिर पारडीह, तिल्लापाट मंदिर नीमडीह, झरीडीह हदहदी झरना नीमडीह, चाड़री पार्क बीरबांस गम्हरिया, डुडरा शिव मंदिर ग्रामधाम गम्हरिया, राज गांव का पहाड़ी मंदिर यशपुर, तिल्ला पाट मंदिर नीमडीह, राज गांव का पाडरी मंदिर.

Also Read: रांची के मांडर में युवती की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास, पुलिस जांच में जुटी

बोकारो : बनासो मंदिर बेरमो, कोनार डैम गोमिया, बूढ़ा बाबा धाम चंदनकियारी, स्किंदा पहाड़ नावाडीह, भवानी के नजदीक प्राकृतिक गुफा नावाडीह, चेचका धाम चास, राम लखन टुगरी कसमार, दुर्गा पहाड़ कसमार.

चतरा : लेंबोड़या मंदिर, भवानी मठ सिमरिया, बरूरा शरीफ प्रतापपुर, जोरी काली मंदिर हंटरगंज, दासी पहाड़ी सिमरिया, मालूदाह फॉल, चुंदरू धाम टंडवा तथा डुमेर-सुमेर.

दुमका : मड़पानाथ मंदिर रामगढ़, ऐतिहासिक संताल काटा रामेश्वर, केशरी सूर्य मंदिर जरमुंडी, बासुकीनाथ तारा मंदिर जरमुंडी, वरदानीनाथ मंदिर जरमुंडी, पांडेश्वरनाथ मंदिर जरमुंडी, बेलदाहानाग मंदिर जरमुंडी.

देवघर : दुखिया मंदिर सारवां, तुतरा पहाड़ी सारवां, डकायदवे मंदिर सारवां, चैवा मड़वा मंदिर सारवां, तारा जोरा (दास टोला) सारवां, जिया माता मंदिर सारवां, बंदा जोरी दुबेबाबा मंदिर सारवां, दुबेबाबा मंदिर पहरीडीह सारवां, पावेश्वर मंदिर सोनारायठाड़ी, मकरा पहाड़ सोनारायठाड़ी, बाबा दुबे मंदिर जमुआ, शिव मंदिर कुशमाहा, बाबा शरवेशनाथ धाम देवीपुर, सूर्यधाम अमडीहा देवीपुर, अहरा बाबा धाम देवीपुर, कोशलीडीह भगवती धाम देवीपुर, नाढसिमर कालीधाम दरंगा देवीपुर, दुबेधाम बेहरन महुआटांड़ देवीपुर, चकरमा शिव मंदिर मोहनपुर, बाबूपुर काली मंदिर मोहनपुर, मजार बांकछीट मोहनपुर, झालर शिव मंदिर मोहनपुर, झारखंडीनाथ महादेव मोहनपुर, सुरंगी पहाड़ी भीखना मनोहरपुर, हरलाजोरी मंदिर मोहनपुर, पौराणिक भगवती मंदिर कुरेव देवघर, छठघाट कुरैव देवघर, शिव मंदिर सिमरा, काली मंदिर सरसा,

चोलेश्वरनाथ महादेव मंदिर, शीतलाधाम खिरौंधा, दुबेबाबा मंदिर, शिव मंदिर पालोजोरी, फूलजोरी पहाड़ पालोजोरी, हनुमान धाम सिरसिया बधनाडीह, दुबेबाबा धाम पटवार, सुभाषचंद्र बोस स्मारक स्थल करौं, रामेश्वर शिव मंदिर पंचगड़िया, दुर्गाधाम बिरनगड़िया, रामनाथ शिवधाम मंदिर बसकुपी, शिवधाम बसकुपी, बाबादुबे धाम सालतर, शिवधाम डिंडाकोली, काली मंदिर धाम भलगढ़ा, शिवधाम टेकरा, बाबा दुबे मंदिर मंझियाना, रामेश्वर शिवधाम मझियाना, पथरडडा पहाड़ सारठ, दुर्गा मंदिर पिपरासोल, रामदरबार धाम, शीतला धाम सापतर, शिवधाम मधुपुर, बाबा नायक धाम गंजाबाड़ी, नाग बाबानाथ धाम, फूलजोरी पहाड़, कसैया तालाब, नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मृति भवन और बेलकियारी कालीधाम डिंडाकोली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें