13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस सपरिवार पहुंचे प्रसिद्ध जोन्हा फॉल, वॉच टावर से निहारी प्रकृति की खूबसूरती

Jharkhand News: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस पहली बार रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के जोन्हा फॉल पहुंचे. सपरिवार प्रकृति की गोद में पहुंचे राज्यपाल ने जोन्हा फॉल के समीप वॉच टावर पर चढ़कर जोन्हा फॉल की खूबसूरती निहारी. राज्यपाल ने कहा जोन्हा फॉल काफी खूबसूरत है.

Jharkhand News: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस मंगलवार को सपरिवार प्रसिद्ध जोन्हा फॉल घूमने पहुंचे. ये पहले राज्यपाल हैं, जो जोन्हा का नजारा देखने पहुंचे. प्रकृति का आनंद लेने के लिए वे सपरिवार पहुंचे थे. परिवार के सदस्यों में पत्नी, पुत्रवधू, पोता व पोती सहित अन्य सदस्य शामिल थे. इन्होंने घंटों जोन्हा फॉल के प्राकृतिक नजारे का आनंद लिया. राज्यपाल करीब पांच सौ सीढ़ियां उतरकर झरना के समीप पहुंचे, फिर नदी पार कर वन विभाग के वॉच टावर में गये. वे करीब तीन घंटे तक जोन्हा फॉल की वादियों में रहे.

पहली बार जोन्हा पहुंचे राज्यपाल

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस पहली बार रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के जोन्हा फॉल पहुंचे. सपरिवार प्रकृति की गोद में पहुंचे राज्यपाल ने जोन्हा फॉल के समीप वॉच टावर पर चढ़कर जोन्हा फॉल की खूबसूरती निहारी. राज्यपाल ने कहा जोन्हा फॉल काफी खूबसूरत है. झारखंड की प्रकृति का अनुपम उपहार है. उन्होंने जोन्हा जलप्रपात के मनोरम दृश्य को देखते हुए कहा कि झारखंड प्रकृति की गोद में बसा है. राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की असीम संभवनाएं हैं.

Also Read: अफ्रीकी देश माली में फंसे मजदूर लौट रहे झारखंड, दूसरा जत्था पहुंचा रांची, वतन वापसी की राह ऐसे हुई आसान
जोन्हा फॉल देखने पहुंचने वाले झारखंड के पहले राज्यपाल

जोन्हा फॉल पहुंचने पर राज्यपाल का स्वागत एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, बीडीओ उत्तम प्रसाद, सीओ पुष्पक रजक ने पुष्पगुच्छ देकर किया. राज्यपाल को क्षेत्र की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी गई. इससे पहले राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. स्वयं एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा यहां सुरक्षा की कमान संभाले थे. जोन्हा फॉल घूमने आनेवाले रमेश बैस झारखंड के पहले राज्यपाल है. जोन्हा फॉल में उनके पहुंचने से क्षेत्र के लोगों को इसके विकास की उम्मीद जगी है. इससे पहले उनका काफिला रांची-मुरी मार्ग पर जर्जर सड़क पर हिचकोले खाते हुये जोन्हा फॉल पहुंचा.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, कब से होगी बारिश, कब से साफ होगा मौसम

रिपोर्ट: जीतेंद्र कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें