Train Accident News Jharkhand, Ranchi News नीरज अम्बष्ट, धनबाद : नई दिल्ली से चलकर कोडरमा के रास्ते रांची जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस शनिवार की अहले सुबह दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई है. मामला यह है कि भारी बारिश के कारण घाट सेक्शन में कई जगहों पर भूस्खलन होने के कारण मिट्टी के साथ ही पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े रेलवे ट्रैक पर गिर गए और उसके कारण नई दिल्ली हावड़ा रेलखंड पर परिचालन बाधित हो गया.
रेलवे प्रशासन ने बताया कि भारी बारिश के कारण कोडरमा घाट सेक्शन स्थित बस बाँसकटवा ब्लॉक हॉल्ट – नाथ गंज के बीच भूस्खलन होने के कारण मिट्टी के साथी बड़े पत्थर के रेलवे ट्रैक पर आ गए
इस दौरान ट्रेन संख्या 02242 नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी. सुबह में जैसे ही लोको पायलट की नजर ट्रैक्टर पड़ी उसने ट्रेन को वहीं रोक दिया और ट्रेन सुबह 5:17 से वहीं पर खड़ी है जबकि राहत कार्य के लिए कई रेल कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. और पत्थर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है
वही इस कारण दूसरी तरफ पीछे से आ रहे हैं 3 ट्रेन को रोक दिया गया है इसमें रांची राजधानी के अलावा न्यू दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और गाजीपुर सिटी कोलकाता एक्सप्रेस जी रुकी हुई है . रेलवे ट्रैक से बॉर्डर हटने के बाद इन सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा.
Posted By : Sameer Oraon