Jharkhand News: कुर्मी समुदाय की ओर से कुर्मी जाति को एसटी का दर्जा देने और कुरमाली भाषा को संविधान की आठवीं में शामिल करने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इस आंदोलन के क्रम में कुर्मी समुदाय के लोगों की ओर से रेलवे चक्का जाम अभियान चलाया गया. कई क्षेत्रों में छिटपुट यह आंदोलन चल ही रहा है. ऐसे में आंदोलन के एहतियातन रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसमें पैसेंजर से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनें तक शामिल हैं.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
आद्रा मंडल एवं खड़गपुर मंडल में ट्रेन संख्या 18085/18086 खड़गपुर-रांची – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन आद्रा स्टेशन पर ही यात्रा समाप्त करेगी. वहीं यही ट्रेन आद्रा – रांची – आद्रा के बीच रद्द रहेगी.
वहीं आद्रा मंडल के कुसतौर एवं नीमडीह स्टेशन एवं खड़गपुर मंडल के खड़गपुर – टाटानगर रेलखंड पर जन आंदोलन तथा लिंक – ट्रेन संख्या 22892 रांची – हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने के कारण ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा – रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से रद्द रहेगी.
आद्रा मंडल एवं खड़गपुर मंडल में ट्रेन संख्या 08641/08642 आद्रा – बरकाकाना – आद्रा मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 03598/03597 आसनसोल – रांची – आसनसोल मेमू पैसेंजर यात्रा रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 03595/03596 बोकारो स्टील सिटी – आसनसोल – बोकारो स्टील सिटी मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी.
इन मांगों को लेकर चल रहा आंदोलन
बताते चलें कि कुड़मी जाति को आदिवासी जनजाति (एसटी) में शांमिल करने, कुड़माली भाषा व सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. मंगलवार को नीमडीह रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक बारिश के बीच समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक को जाम रखा. सभी ढोल नगाड़े के साथ डटे रहे. वहीं आंदोलन को लेकर रेलवे ट्रैक पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी.