Jharkhand Transfer Posting: प्रवीण टोप्पो बनाए गए कार्मिक सचिव, वंदना दादेल को कैबिनेट का अतिरिक्त प्रभार

आईएएस प्रवीण टोप्पो को कार्मिक सचिव बनाया गया है. मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल को कैबिनेट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इधर, घोलप रमेश गोरख को उद्योग निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2023 8:03 PM

Jharkhand Transfer Posting IAS. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने आईएएस प्रवीण टोप्पो को कार्मिक सचिव बनाया है. फिलहाल ये दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त हैं और पलामू प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी है. शुक्रवार को राज्य सरकार ने इन्हें कार्मिक सचिव के पद पर स्थानांतरित किया. मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल को कैबिनेट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इधर, घोलप रमेश गोरख को उद्योग निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

वंदना दादेल को कैबिनेट का अतिरिक्त प्रभार

राज्य सरकार ने दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त प्रवीण टोप्पो को स्थानांतरित करते हुए कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग का सचिव नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल को कैबिनेट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. श्रीमती दादेल के पास गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार पहले से है. ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव घोलप रमेश गोरख को उद्योग निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने झारनियोजन पोर्टल का किया उद्घाटन, 75 फीसदी स्थानीय को ऐसे मिलेगी नौकरी

Next Article

Exit mobile version