जमशेदपुर के ASP प्रवीण पुष्कर बनें कोडरमा के नये SDPO, झारखंड के चार IPS की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

झारखंड के चार सहायक पुलिस अधीक्षक (परीक्ष्यमान) की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. इसके तहत रांची की ASP (Probationary) मूमल राजपुरोहित को ASP मुख्यालय-1, रांची बनाया गया है. वहीं, जमशेदपुर के ASP (Probationary) प्रवीण कुमार पुष्कर को कोडरमा का नया SDPO बनाया गया है.

By Samir Ranjan | December 7, 2022 5:02 PM
an image

Jharkhand Transfer-Posting News: झारखंड के चार सहायक पुलिस अधीक्षक (परीक्ष्यमान) (Assistant Superintendent of Police- Probationary) की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

जमशेदपुर के asp प्रवीण पुष्कर बनें कोडरमा के नये sdpo, झारखंड के चार ips की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग 2

इन पुलिस अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

जमशेदपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक (परीक्ष्यमान) प्रवीण कुमार पुष्कर का ट्रांसफर करते हुए उन्हें अगले आदेश तक कोडरमा का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (Sub Divisional Police Officer- SDPO) बनाया गया है. इसके अलावा रांची के ASP (परीक्ष्यमान) मूमल राजपुरोहित को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सहायक पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय-1, रांची में पदस्थापित किया गया है.

ऋषभ गर्ग और सुमित अग्रवाल का भी हुआ ट्रांसफर

हजारीबाग के सहायक पुलिस अधीक्षक (परीक्ष्यमान) ऋषभ गर्ग को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मेदनीनगर, पलामू का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा चाईबासा के ASP (परीक्ष्यमान) सुमित कुमार अग्रवाल का ट्रांसफर करते हुए जमशेदपुर का सहायक पुलिस अधीक्षक (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया है.

Exit mobile version