18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : आदिवासी व मुसलिम बहुल गांडेय रही है झामुमो के लिए सेफ सीट, यहां पांच बार मिल चुकी है जीत

गांडेय विधानसभा क्षेत्र जेएमएम का गढ़ रहा है और इस सीट पर हुए अब तक के चुनाव में पांच बार जेएमएम के उम्मीदवार ने अपनी जीत दर्ज करायी है. यह सीट गैरआरक्षित है. जहां 1985, 1990, 2000, 2005 और 2019 में जेएमएम जीत दर्ज हुई है.

रांची/गिरिडीह, राकेश/सूरज : गांडेय विधानसभा क्षेत्र जेएमएम का गढ़ रहा है और इस सीट पर हुए अब तक के चुनाव में पांच बार जेएमएम के उम्मीदवार ने अपनी जीत दर्ज करायी है. यह सीट गैरआरक्षित है. जहां 1985, 1990, 2000, 2005 और 2019 में जेएमएम जीत दर्ज हुई है. इस सीट से डॉ सरफराज अहमद भी दो बार चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. एक बार वर्ष 1980 में कांग्रेस के टिकट पर इन्होंने चुनाव जीता है, जबकि वर्ष 2019 में जेएमएम से विजयी होकर विधानसभा पहुंचे हैं. मुसलिम और आदिवासी बाहुल क्षेत्र होने के कारण जेएमएम के लिए यह सीट सबसे सुरक्षित मानी जाती है. यही कारण है कि जेएमएम के लोग मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को इस सीट से चुनाव लड़ाना चाहते हैं. जेएमएम किसी भी स्थिति में दूसरी सीटों पर रिस्क लेना नहीं चाहता. यदि वर्ष 2019 के चुनावी परिणाम पर नजर डालें, तो जेएमएम के डॉ सरफराज अहमद ने 65023 वोट लाकर भाजपा के जयप्रकाश वर्मा को 8855 वोट को हराया था. भाजपा के जयप्रकाश वर्मा को 56168 वोट मिले थे, जो दूसरे स्थान पर रहे. आजसू के अर्जुन बैठा को 15361 वोट मिले जो तीसरे स्थान पर थे. गांडेय में 2 लाख 69 हजार 330 वोटर हैं, जिसमें से 1 लाख 87 हजार 343 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया था.

वनभोज के बहाने कार्यकर्ताओं का टटोला मिजाज

गांडेय के विधायक डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफे से उत्पन्न स्थितियों और कार्यकर्ताओं के मिजाज को टटोलने के लिए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह के साथ गांडेय पहुंचे. गांडेय में जेएमएम के पुराने कार्यकर्ता रहे हलधर राय के गांव में वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वनभोज कार्यक्रम के बहाने जेएमएम के पुराने कार्यकर्ताओं को बुलाया गया. इस कार्यक्रम में लगभग दो सौ से भी ज्यादा जेएमएम के लोग शामिल हुए. संगठन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी की गयी.

इस कार्यक्रम में डॉ सरफराज अहमद नहीं थे, लेकिन कार्यकर्ताओं ने संगठन हित में कई तरह की बातें रखीं. खुले तौर पर डॉ अहमद के इस्तीफे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने पर कोई विशेष चर्चा तो नहीं की गयी, लेकिन माना जा रहा है कि इसी बहाने जेएमएम के पुराने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का एक प्रयास था और जेएमएम किसी भी स्थिति में गांडेय विधानसभा में कमजोर न पड़े, इसके आकलन की भी एक कोशिश थी. इस संबंध में जेएमएम के जिलाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि गांडेय में काफी दिनों से वनभोज कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी. वे और विधायक सुदिव्य कुमार इसी कार्यक्रम में भाग लेने गांडेय गये थे.

गांडेय विधानसभा क्षेत्र में चुनाव परिणाम पर नजर

वर्ष विजयी उम्मीदवार दल

1977 लक्ष्मण स्वर्णकार जनता पार्टी

1980 सरफराज अहमद कांग्रेस

1985 सालखन सोरेन झामुमो

1990 सालखन सोरेन झामुमो

1995 लक्ष्मण स्वर्णकार भाजपा

2000 सालखन सोरेन झामुमो

2005 सालखन सोरेन झामुमो

2009 सरफराज अहमद कांग्रेस

2014 जयप्रकाश वर्मा भाजपा

2019 सरफराज अहमद झामुमो

Also Read: प्लॉट हो रहा तैयार, नेतृत्व परिवर्तन की राह पर झारखंड सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें