झारखंड : आदिवासी युवा महोत्सव का आज होगा आगाज, नृत्य, फैशन और रॉक शो का दिखेगा जलवा

75वें संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जायेगा. शाम को ट्राइबल फैशन शो और रॉक शो होगा. सिंगिंग रियलिटी शो चक दे बच्चे-2008 के विनर दीपक तिर्की अपनी कला की प्रस्तुति करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2023 7:26 AM

लाइफ रिपोर्टर @ रांची : आदिवासी युवा महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 26 नवंबर को रांची विवि के दीक्षांत मंडप में शुरू हो रहा है. आयोजन समिति के शशि पन्ना, अजीत लकड़ा व अन्य ने बताया कि महोत्सव दोपहर 12 बजे शुरू होगा. हिनू की टीम आदिवासी कड़सा नृत्य प्रस्तुत करेगी. वहीं टोंको की टीम मुंडारी नृत्य पेश करेगी. युवा आदिवासी अखड़ा समिति, पुरियो, रातू की टीम की प्रस्तुति के बाद भुइंहर मुंडा सांस्कृतिक नृत्य होगा. उन्होंने बताया कि पहले दिन उद्यमिता विकास पर पैनल चर्चा होगी और नए उद्यमियों के लिए वित्तीय सहायता की जानकारी भी दी जायेंगी.

75वें संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जायेगा. शाम को ट्राइबल फैशन शो और रॉक शो होगा. सिंगिंग रियलिटी शो चक दे बच्चे-2008 के विनर दीपक तिर्की अपनी कला की प्रस्तुति करेंगे. वहीं, रॉक शो में साउंड्स ऑफ झारखंड, अतृप्त और आवेग बैंड अपना जलवा बिखेरेंगे. डीजे सीकेएम (चंद्र कांत मुंडा) की कलाकारी भी दिखेगी. महोत्सव का आयोजन स्वयंसेवी संस्था मानव कल्याण, समन्वय इंडिजीनस वेलफेयर सोसाइटी और प्रबंधन ट्राइबल यूथ फेस्ट टीम-23 द्वारा किया जा रहा है.

Also Read: झारखंड : डीएसपीएमयू में युवा महोत्सव 20 दिसंबर से, इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

Next Article

Exit mobile version