18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी सिंकू ने साथियों के साथ थामा हाथ का दामन, बोले-सिंहभूम उम्मीदवार को दिलाएंगे जीत

झारखंड तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी सिंकू ने अपने साथियों के साथ रविवार को हाथ का दामन थामा. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंहभूम लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार को जीत दिलाएंगे.

रांची: कांग्रेस के ‘आ अब लौट चलें’ अभियान के तहत रविवार को झारखंड प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी सिंकू ने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कांग्रेस की अंग पट्टी एवं माला पहनाकर सन्नी सिंकू और उनके साथियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलायी. राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के अभियान के तहत पिछले दिनों कई लोगों ने सदस्यता ग्रहण की और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. हमारा पूरा ध्यान ऐसे लोगों पर है जो पूर्व में कांग्रेस में थे या जिनके पूर्वज कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े रहे हैं और जो वर्तमान में किसी अन्य दल में हैं, उन्हें वापस कांग्रेस में लाने का कार्य हम कर रहे हैं.

कोल्हान क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को मिलेगी मजबूती
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सन्नी सिंकू युवा और ऊर्जावान नेता हैं. उनके बेहतर राजनीतिक भविष्य की कामना करता हूं. इनके कांग्रेस में शामिल होने से कोल्हान क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को काफी मजबूती मिलेगी और उनकी जीत में एक अहम भूमिका इनकी और इनके साथियों की रहेगी. उन्होंने कहा कि देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है और यह चुनाव एक ऐसे समय में हो रहा है जहां से भारत का कई दशकों का भविष्य तय होगा. देश के प्रधानमंत्री लोगों को इलेक्ट्रोल बॉण्ड घोटाला, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे से भटकाकर मुसलमान, मंगलसूत्र, मटन में उलझाना चाहते हैं लेकिन हमें यह तय करना है कि देश का विकास छद्म राष्ट्रवादी करेंगे या देशहित में निर्णय लेने वाले धर्मनिरपेक्षवादी.

Also Read: झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर बोले, खतरे में लोकतंत्र, समाज को बांट रही है बीजेपी

कांग्रेस छोड़ना मेरी भूल थी
सदस्यता ग्रहण करने के बाद सन्नी सिंकू ने कहा कि कांग्रेस छोड़ना मेरी भूल थी और इसका एहसास मुझे पार्टी छोड़ने के बाद हो गया था, परंतु आज मैंने अपनी भूल सुधार कर ली है और मेरी पूरी निष्ठा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के प्रति है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा से प्रभावित होकर सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा की है. अपने साथियों के साथ सिंहभूम की इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए कार्य करूंगा. कार्यक्रम में महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलको, सोनाल शांति, कमल ठाकुर, गजेंद्र सिंह उपस्थित थे.

आज इन्होंने ग्रहण की सदस्यता
सन्नी सिंकु के साथ चाईबासा, चक्रधरपुर नगर, सदर बंदगांव, सोनुवा, गोईलकेरा, मनोहरपुर, नोवामुंडी मंझगांव, जगन्नाथपुर, टोटो, हाटगमहरिया, झींकपानी, मांझारी, तांतनगर कुमारडूंगी, गुदड़ी, आनंदपुर और खुंटपानी प्रखंड के 111 पदाधिकारियों ने कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण की. इनमें मुख्य रूप से राधामोहन बनर्जी, अमृत मांझी, संजू सिंहदेव, फिरोज अशरफ, नारायण सिंह पूर्ति, बसंत तांती, तस्लीम अंसारी, अरिल सिंकू एवं शंकर मिश्रा शामिल थे.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: अर्जुन मुंडा, जोबा माझी व कालीचरण मुंडा ने किया नामांकन, रोड शो व सभाओं से दिग्गजों ने दिखायी ताकत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें