रांची के सूरज झारखंड अंडर-20 फुटबॉल टीम में
राजा स्पोर्ट्स बरियातू की ओर से खेलते हैं सूरज
छत्तीसगढ़ में अंडर-20 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भाग लेनेवाली झारखंड की अंडर-20 फुटबॉल टीम में रांची के सूरज उरांव का चयन किया गया है. राजा स्पोर्ट्स बरियातू की ओर से खेलनेवाले सूरज का चयन चक्रधरपुर में आयोजित चयन ट्रायल कैंप के आधार पर किया गया. टीम में चयनित होने पर राजा स्पोर्ट्स के कोच शमीम खान, टीम मैनेजर वसीम खान, नेशनल रेफरी फरीद खान व राजेश अग्रवाल ने सूरज को बधाई दी है.