25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का बड़ा आदेश, अब झारखंड के विवि में छुट्टी, एकेडमिक और परीक्षा कैलेंडर रहेगा एक समान

झारखंड के विवि में पूर्व में जुलाई से शैक्षणिक सत्र चलता था, लेकिन अब शैक्षणिक सत्र एक अगस्त से चलता है. एक सेमेस्टर अगस्त-दिसंबर तक तथा दूसरा सेमेस्टर जनवरी से मई/जून तक चलता है.

संजीव सिंह, रांची :

राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों को एक समान छुट्टी कैलेंडर के साथ एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही कैलेंडर का अनुपालन करने का निर्देश दिया है. राज्यपाल के निर्देश पर सभी विवि के कुलपति व प्रभारी कुलपति को राजभवन द्वारा पत्र भेज कर शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए छुट्टी, एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर हर हाल में 15 दिसंबर तक भेजने का निर्देश दिया गया है. ताकि इसकी समीक्षा कर इसे राज्य में लागू कराया जा सके.

एक अगस्त से चलता है शैक्षणिक सत्र :

राज्य के विवि में पूर्व में जुलाई से शैक्षणिक सत्र चलता था, लेकिन अब शैक्षणिक सत्र एक अगस्त से चलता है. एक सेमेस्टर अगस्त-दिसंबर तक तथा दूसरा सेमेस्टर जनवरी से मई/जून तक चलता है. कोरोना काल के बाद से शैक्षणिक सत्र अनियमित हो गये हैं. यहां तक कि नामांकन प्रक्रिया भी नवंबर/दिसंबर तक चलती रहती है. इधर वर्ष 2024 में चुनाव के कारण सत्र प्रभावित होने की पूरी संभावना है.

Also Read: झारखंड: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले, विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत
छुट्टी कटौती का शिक्षकों ने किया था विरोध :

राजभवन ने वर्ष 2023 में एक जून से दिसंबर तक का कैलेंडर निर्धारित किया. इसमें ग्रीष्मावकाश व शीतकालीन छुट्टी सहित कई अन्य पर्व त्योहार की छुट्टी में कटौती कर दी गयी. इसका शिक्षकों ने विरोध भी किया. राजभवन द्वारा राज्य सरकार की भांति छुट्टी कैलेंडर बनाने का निर्देश दिया गया है, लेकिन राज्य सरकार व विवि की छुट्टी में काफी अंतर हैं.

राज्य सरकार के कर्मियों को 18 दिन का सीएल मिलता है, जबकि विविकर्मियों को मात्र आठ दिन का सीएल मिलता है. इसी प्रकार राज्य सरकार में पांच दिन का कार्यदिवस होता है, जबकि विवि में छह दिन का कार्यदिवस है. इसी प्रकार राज्यकर्मियों को 35 दिन का इएल है, जबकि विवि में 12 दिन का इएल है. सिर्फ बीएयू में 35 दिन का इएल दिया जाता है. यूजीसी नियमानुसार शिक्षकों को अध्ययन व शोध के लिए भी छुट्टी निर्धारित हैं.

राज्य के ये हैं सरकारी विवि :

रांची विवि, विनोबा भावे विवि, कोल्हान विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि, डीएसपीएमयू, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि, झारखंड रक्षा शक्ति विवि, बीएयू और जमशेदपुर महिला विवि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें