Jharkhand: सिक्किम बस हादसे में आया अपडेट, जानिए कितने लोग हुए हैं घायल
संत जेवियर्स कॉलेज के स्टूडेंट्स के सिक्किम में हुए बद हादसे को लेकर अपडेट आया है. मिली जानकारी के अनुसार शैक्षणिक टूर के लिए स्टूडेंट्स और स्टाफ मिलाकर कुल 73 लोग गए हुए थे. इसमें से आज सुबह हुए हादसे में 21 स्टूडेंट्स और 2 स्टाफ घायल हुए हैं.
Jharkhand News: संत जेवियर्स कॉलेज के स्टूडेंट्स के सिक्किम में हुए बद हादसे को लेकर अपडेट आया है. मिली जानकारी के अनुसार शैक्षणिक टूर के लिए स्टूडेंट्स और स्टाफ मिलाकर कुल 73 लोग गए हुए थे. इसमें से आज सुबह हुए हादसे में 21 स्टूडेंट्स और 2 स्टाफ घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मणिपाल हॉस्पिटल में रखा गया है. इस हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल हैं. लेकिन खतरे से बाहर हैं. दो अन्य बसों के 50 स्टूडेंट्स सही-सलामत हैं.
होटल में रखे गए हैं 50 स्टूडेंट्स और स्टॉफ
दूसरे बस में सवार 50 स्टूडेंट्स और स्टॉफ को कुसुम इंटरनेशनल होटल भेजा गया है. वे सभी आज की रात वहीं रहेंगे. सभी के रहने खाने की व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है. बताते चलें कि कल सुबह 10 इनोवा और जायलो से सभी को सिलीगुड़ी भेजा जायेगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बच्चे उसी बस से नहीं जाना चाह रहे हैं. इसपर होने वाला खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी.
एसी बस से कल आयेंगे सभी
कल ही सिलीगुड़ी से रांची के लिए एसी बस की व्यवस्था की गई है. यह बस 60 सीटर है. 50 स्टूडेंट्स सहित वे सभी लोग जिन्हें डॉक्टर ने ट्रेवल करने योग्य माना है, वे सभी कल सुबह रांची के लिए भेजे जायेंगे. इसका खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी. बताते चलें कि एसआई तिलक मणिपाल में हैं और वे संत जेवियर्स कॉलेज के फादर से संपर्क कर बात कर रहे हैं.