झारखंड उत्कृष्ट विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न, 41 हजार से अधिक आवेदकों के आए थे आवेदन

परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ प्रवेश करने पर रोक लगायी गयी थी. सभी को पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ के साथ शामिल होने को कहा गया थी

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2023 12:21 PM

झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालयों में दाखिले के लिए मंगलवार को प्रवेश परीक्षा खत्म हो गयी है. चार परीक्षा केंद्र परीक्षाएं संचालित हुई. सभी एक पाली में थी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक थी. परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे रिपोर्ट करने को कह दिया गया था. परीक्षा में शामिल होने के लिए पहले ही सभी अभ्यर्थियों के बीच प्रवेश पत्र का वितरण कर दिया गया था.

अगर किसी उम्मीदवार का किसी कारणवश एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है था तो वह आज सुबह 8.30 बजे तक संबंधित परीक्षा केंद्र में दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार या अन्य पहचान प्रमाण पत्र के साथ पहुंचे थे. जांच के बाद केंद्र पर ही तत्काल एडमिट कार्ड बना दिया गया था.

साकची गर्ल्स हाई स्कूल में छठी क्लास में एडमिशन लेने वाली छात्राओं का परीक्षा केंद्र शारदामणी हाई स्कूल में बनाया गया था. साकची गर्ल्स हाइस्कूल में ही सातवीं व आठवीं में एडमिशन के लिए साकची हाइस्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. बीपीएम प्लस टू हाइस्कूल में एडमिशन के लिए सेंट्रल करीमिया हाई स्कूल में केंद्र निर्धारित किया गया था. कस्तूरबा गांधी विद्यालय में दाखिले के लिए सिस्टर निवेदिता स्कूल में केंद्र बनाया गया था.

दी गयी थी सख्त हिदायत

परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ प्रवेश करने पर रोक लगायी गयी थी. सभी को पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ के साथ शामिल होने को कहा गया थी. बता दें कि पूर्वी सिंहभूम जिले में उत्कृष्ट विद्यालय में एडमिशन पाने के लिए कुल 1996 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालय में कुल सीट 11986 हैं, जबकि आवेदक 41,330 आये थे. सीट की तुलना में 345 प्रतिशत अधिक आवेदन आए थे. प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 7 जून को होगा. 12 जून से मेधा सूची के अनुसार नामांकन प्रारंभ होगा. दाखिला को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

देवघर जिले से आए थे सबसे अधिक आवेदन

उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए 17 मई तक कुल 12,146 उपलब्ध सीट की तुलना में अबतक 29,863 आवेदन विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्राप्त किया गया था. सबसे अधिक आवेदन देवघर जिले से 3247 आवेदन आये थे. इसके अलावा लोहरदगा से 2254, गिरिडीह से 1708 एवं रामगढ़ से 1498 आवेदन अबतक प्राप्त हुए थे.

Next Article

Exit mobile version