20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सभी मंत्री देंगे उत्पाद सिपाही में जान गंवाने वाले परिजनों को 1-1 लाख, CM राहत कोष से भी सहायता देने पर विचार

Jharkhand Utpad Sipahi Daud: झारखंड में हो रहे उत्पाद सिपाही की दौड़ में जान गंवाने वाले सभी मृत परिजनों को सरकार एक-एक लाख रुपये देगी. मंत्री बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को इसकी घोषणा कर दी.

रांची : उत्पाद सिपाही (Utpad Sipahi) की बहाली के दौरान जान गंवानेवाले 12 अभ्यर्थियों के परिजनों के लिए राज्य के सभी 12 मंत्री एक-एक लाख रुपये देंगे. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna gupta) ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि एक मंत्री एक अभ्यर्थी के परिजन को राशि देंगे. इस तरह 12 मृतक अभ्यर्थी के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मिल जायेंगे.

मुख्यमंत्री राहत कोष से भी सहायता देने पर विचार

इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से भी सहायता देने पर विचार किया जा रहा है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि अभ्यर्थियों की मौत की वजह कोरोना वैक्सीन है. यह तो लंदन में भी साबित हो गया है कि कोरोना वैक्सीन से हृदय में ब्लड क्लॉट हो जाता है, जो मौत का कारण बनता है. पहले भी यहां जिम में सेलिब्रिटी की मौत हो चुकी है. अभ्यर्थी भी तेज गति से दौड़ने की वजह से मरे हैं, जो कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट है.

दौड़ निकालने के बाद बीमार हुई महिला अभ्यर्थी की मौत

उत्पाद विभाग (Utpad Sipahi) में सिपाही की बहाली में दौड़ लगाने के बाद बीमार हुई टांगर निवासी आरती केरकेट्टा (32, पिता-स्व दिलु केरकेट्टा) ने शुक्रवार को रांची स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. आरती उत्पाद विभाग (Utpad Sipahi) में सिपाही बहाली के लिए दौड़ में शामिल होने साहिबगंज गयी थी. 31 अगस्त को साहिबगंज के जैप-9 मैदान में उसने अपनी दौड़ समय सीमा के अंदर पूरी कर ली थी. दौड़ पूरी करने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी. उसे इलाज के लिए साहिबगंज के सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. बाद में हालत बिगड़ने पर चार सितंबर को परिजनों ने उसे रांची स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती गया था, जहां शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे उसकी मौत हो गयी. आरती केरकेट्टा विवाहित थी.

Also Read: हिमंता विश्वा सरमा का ऐलान- उत्पाद सिपाही दौड़ बहाली में मृत अभ्यर्थियों के परिजनों को एक-एक लाख देगी भाजपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें