jharkhand vaccination news रांची : कोरोना से बचाव में अहम हथियार माने जा रहे टीका से युवाओं (18 से 44 साल) को सबसे तेजी से जोड़ा जा रहा है. 30 दिन पहले यानी 12 अगस्त को राज्य के 28 फीसदी युवाओं को टीका का पहला डोज दिया गया था, लेकिन 12 सितंबर को यह आंकड़ा 43 फीसदी तक आ गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा 1,57,34,635 है, जिनको टीका लगाना है.
सरकार ने इसे चुनाैती के रूप में लिया है और युवाओं को प्राथमिकता के हिसाब से टीका दिया जा रहा है. 11 अगस्त को राज्य में 43,66,976 को टीका लगा था, जो 12 सितंबर को 67,45,242 पर आ गया है.
रांची जिले में सबसे ज्यादा 13,90,036 युवाओं को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. यहां भी पिछले 30 दिनों में तेजी से युवाआें को टीकाकरण से जोड़ा जा रहा है.
रांची जिला में 12 अगस्त को 4,09,626 को टीका लगा था, जो 12 सितंबर को बढ़कर 6,29,287 तक आ गया है. यानी एक महीना में रांची जिला में 16 फीसदी टीकाकरण में वृद्धि हुई है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 12 अगस्त को पहला डोज का यह आंकड़ा 33 फीसदी से बढ़कर 57 फीसदी पहुंच गया है.
यानी 24 फीसदी की वृद्धि हुई है. टीका की गति बढ़ाने के लिए राज्य में तीन लाख से अधिक लोगों को एक दिन में टीका देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अधिकतम दो लाख तक टीका लगाया जा रहा है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकार केंद्र से लगातार ज्यादा से ज्यादा टीका का डोज उपलब्ध कराने का आग्रह कर रही है, जिससे तीन लाख प्रतिदिन के लक्ष्य को पूरा किया जा सके.
राज्य में 1,57,34,635 युवाओं में से 67,45,242 को पहला डोज लगा है. यानी अभी भी 99, 89,393 को टीका देना बाकी है. सरकारी आंकड़े के अनुसार, राज्य में 2,47,41,206 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य तैयार किया गया है, जिसमें 18 से 44 और 45 से 59 साल और 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग शामिल किये गये हैं. हालांकि अभी 18 साल से नीचे की आबादी के लिए टीका लगाने की अनुमति नहीं है, क्याेंकि इसका अभी ट्रायल चल रहा है. ऐसे में राज्य में करीब एक करोड़ की आबादी इस अभियान से बिल्कुल अलग है.
28% युवाओं को टीका का पहला डोज
15% तक की आयी तेजी
43% युवाओं को टीका का पहला डोज
पहला डोज 12 अगस्त तक
4,09,626 12 िसतंबर तक
1,57,34,635 युवाओं को टीका देने का लक्ष्य
6745242 को लगा पहला डोज
Posted By : Sameer Oraon