Loading election data...

झारखंड के निजी अस्पतालों में भी शुरू होगा 18 + का टीकाकरण, सरकार देगी अस्पातालों को कंपनियों से सीधे वैक्सीन खरीदने की अनुमति

वैक्सीनेशन का काम देखने के लिए स्वास्थ्य विभाग में विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किये गये आइएएस अधिकारी ए डोड्डे ने कहा कि अगले कुछ दिनों में निजी अस्पतालों को वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगा. राज्य सरकार भी इस दिशा में प्रयास कर रही है. उसके बाद निर्धारित राशि देकर वैक्सीन लगायी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के लिए युवाओं का उत्साह आनेवाले दिनों में कोविड संक्रमण से लड़ने में कारगर साबित होने के साथ वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी कारगर साबित हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2021 10:40 AM
an image

18 + Vaccination In jharkhand, Covid Vaccination Centre In Jharkhand रांची : राज्य के निजी अस्पतालों में 18 प्लस वालों का टीकाकरण जल्द ही शुरू होगा. केंद्र सरकार से हुई बातचीत के बाद राज्य सरकार वैक्सीन निर्माता कंपनियों से निजी अस्पतालों को सीधे वैक्सीन खरीदने की अनुमति प्रदान कर रही है.

वैक्सीनेशन का काम देखने के लिए स्वास्थ्य विभाग में विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किये गये आइएएस अधिकारी ए डोड्डे ने कहा कि अगले कुछ दिनों में निजी अस्पतालों को वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगा. राज्य सरकार भी इस दिशा में प्रयास कर रही है. उसके बाद निर्धारित राशि देकर वैक्सीन लगायी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के लिए युवाओं का उत्साह आनेवाले दिनों में कोविड संक्रमण से लड़ने में कारगर साबित होने के साथ वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी कारगर साबित हो रहा है.

रांची जिले में 18+ के लिए बनेंगे 25 वैक्सीनेशन सेंटर :

श्री डोड्डे ने बताया कि रांची जिला में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए बनाये गये राज्य सरकार के निशुल्क वैक्सीन केंद्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा रही है. इससे संबंधित आदेश दे दिया गया है. मंगलवार से ही केंद्रों की संख्या में इजाफा करना शुरू कर दिया जायेगा. आनेवाले दिनों में रांची जिला में 18 से अधिक उम्र के लिए वैक्सीन केंद्रों की संख्या बढ़ा कर 25 करने पर काम किया जा रहा है.

राज्य को कोविशील्ड दो लाख डोज मिले :

झारखंड को दो दिनों में कोविशील्ड के दो लाख से अधिक डोज मिले हैं. इनमें 18 प्लस के 58,810 डोज मिले हैं. ये राज्य सरकार की ओर से दिये गये 25 लाख डोज के अॉर्डर के तहत मिले हैं. वहीं 45 प्लस के लिए भारत सरकार द्वारा कोविशील्ड के 1,62,790 डोज दिये गये हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version