Loading election data...

टीकाकरण मामले में राजधानी रांची देश के टॉप शहरों में शामिल, अब वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों को मिलेगी ये सुविधा

बैठक के दौरान डीडीसी ने बताया कि शहर के वैक्सीनेशन सेंटर को मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसके तहत बहुत तल्द वैक्सीनेशन सेंटर पर व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि बुजुर्गों और निःशक्तों को आसानी से टीका दिया जा सके.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2021 11:18 AM

jharkhand coronavirus vaccine news update रांची : जिलास्तरीय कोविड-19 टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक सोमवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीसी ने जिले में चल रही टीकाकरण कार्य की जानकारी ली. डीडीसी विशाल सागर ने बताया कि रांची जिला में टीकाकरण कार्य बेहतर तरीके से चल रहा है. टीकाकरण के मामले में देश के टॉप शहरों में रांची शामिल है, वैक्सीन के जितने डोज जिला को उपलब्ध कराये जा रहे हैं, उनका लाभ जल्द से जल्द लोगों को मिल रहा है. वहीं, डीडीसी ने सभी बीडीओ से पूछा कि मोबाइल वैन के माध्यम से कहां-कहां वैक्सीनेशन किया जाना है, संबंधित बीडीओ और एमओआइसी इसकी जानकारी दें.

सेंटर पर व्हील चेयर की सुविधा जल्द होगी :

बैठक के दौरान डीडीसी ने बताया कि शहर के वैक्सीनेशन सेंटर को मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसके तहत बहुत तल्द वैक्सीनेशन सेंटर पर व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि बुजुर्गों और निःशक्तों को आसानी से टीका दिया जा सके.

रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में टीम को बढ़ायें :

डीसी ने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर आनेवाले यात्रियों के जांच को लेकर एसडीओ से जानकारी ली. इस पर एसडीओ ने बताया कि अलग-अलग शिफ्ट में विभिन्न टीम के माध्यम से सैंपल कलेक्शन और जांच का काम किया जा रहा है. इस पर टीम ने कहा कि जांच टीम बढ़ायी जाये. ताकि अधिक से अधिक लोगों का कोरोना जांच हो.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version