झारखंड : मार्च तक रांची और देवघर में खुलेगा वैदिक विद्यालय, मंदिरों को निबंधन कराने के लिए नोटिस जारी
हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड की ओर से मार्च 2024 तक रांची और देवघर में वैदिक विद्यालय खोला जायेगा. इसके लिए सारी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड की ओर से मार्च 2024 तक रांची और देवघर में वैदिक विद्यालय खोला जायेगा. इसके लिए सारी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए देवघर में जमीन की तलाश कर ली गयी है. वहीं रांची में जमीन देखी जा रही है. इसके बाद सरकार को पत्र लिखकर उनसे जमीन की मांग की जायेगी, ताकि विद्यालय से निमित्त सभी कार्य को आगे बढ़ाया जा सके. यह विद्यालय कांची शंकरापीठ के सहयोग से संचालित किया जायेगा.
बोर्ड के लिए जमीन और जगह की जरूरत
बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने प्रभात खबर से कहा कि बोर्ड को पूर्ण रूप से चलाने के लिए कर्मियों और जगह की आवश्यकता है, इसके लिए भी जगह तलाशी जा रही है. जिससे बोर्ड पूर्ण रूप से काम कर सके. इसके अलावा देवघर में पांच नयी धर्मशालाओं का निर्माण होगा. जनवरी से फरवरी तक इसका कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह कार्य पूरा होते ही वहां एक हजार से अधिक कमरे तैयार हो जायेंगे. जिसके बाद से वहां गरीब लोगों को ठहरने से लेकर शादी-ब्याह तक में परेशानी नहीं होगी. यह सब कुछ अगले दो साल में पूरा किया जायेगा.
मंदिरों को निबंधन कराने के लिए नोटिस जारी
उन्होंने बताया कि दिउड़ी मंदिर तमाड़, रातू रोड दुर्गा मंदिर, साई मंदिर पुंदाग व वंशीधर मंदिर गढ़वा सहित अन्य मंदिरों को निबंधन कराने के लिए पिछले दिनों नोटिस दिया गया है, लेकिन अभी तक उन लोगों की ओर से निबंधन कराने के संबंध में कोई पहल नहीं की गयी है. जिस कारण उन पर कार्यवाही की जायेगी. प्रबंधन समिति से आग्रह किया गया है कि वह तत्काल निबंधन कराये. उन्होंने कहा कि बोर्ड को संवैधानिक दर्जा प्राप्त है, इसलिए बोर्ड के संबंध में कोई सवाल जवाब ना करें.
पहाड़ी मंदिर की सभी दान पेटियों को खोला जायेगा
इस माह के अंत तक पहाड़ी मंदिर की सभी दान पेटियों को खोला जायेगा. सचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि इसके बाद से पहाड़ी मंदिर के विकास से संबंधित से कई कार्य किये जायेंगे. वहीं वहां शादी विवाह के लिए भी पूरी व्यवस्था की जायेगी, ताकि जरूरतमंद लोग कम पैसा में शादी विवाह करा सकें.
Also Read: रांची में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड, नवंबर तक 97,758 बिके