रांची : कार और बाइक के लिए फैंसी नंबर लेने का चलन तेजी से बढ़ा है. लोग अपने वाहन को दूसरों से अलग दिखाने के लिए फैंसी नंबर लेते हैं. यह नंबर साधारण नहीं होते. लोग इसके लिए लाखों रुपये तक खर्च करते हैं. हालांकि, अब फैंसी नंबर को झारखंड में नीलामी करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए विभागीय स्तर पर काम चल रहा है. नीलामी प्रक्रिया शुरू होने में लगभग तीन माह का समय लगेगा.
वर्तमान में फैंसी नंबरों के लिए एक लाख तक है चार्ज : वर्तमान में अलग-अलग फैंसी नंबरों के लिए 11,000 से लेकर एक लाख रुपये तक चार्ज लिया जाता है. नीलामी के माध्यम से फैंसी नंबरों का बेस प्राइस वर्तमान वाला ही रहेगा. वहीं, सबसे अधिक बोली लगाने वालों को फैंसी नंबर का आवंटन किया जायेगा.
फैंसी नंबरों को जारी करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन (इ-नीलामी) होगी. इसके लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर फैंसी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. दिये गये विकल्प में से एक फैंसी नंबर का चुनाव करना होगा. नंबर चुनने व रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करने के बाद नंबर बुक करने की प्रक्रिया पूरी होगी.
इसके बाद नंबर के लिए इ-नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी. सबसे ऊंची बोली लगानेवालों को फैंसी नंबर मिलेगा. ये नंबर सिंगल डिजिट, सेमी फैंसी और अन्य प्रकार के होंगे. किसी भी फैंसी नंबर के लिए ऑनलाइन नीलामी के लिए 48 घंटे या इससे अधिक समय दिया जायेगा. वर्तमान में लोगों को फैंसी नंबर लेने के लिए कार्यालय जाना पड़ता है.
Posted By: Sameer Oraon