Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024:रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए सीपीआई (एम) ने गुरुवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. इनमें पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात, डॉ रामचंद्र डोम, प्रकाश विप्लव, सुफल महतो समेत 16 के नाम शामिल हैं. सीपीआई (एम) के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने जानकारी दी है कि झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इसे सूचनार्थ भेज दिया गया है.
नौ सीटों पर प्रत्याशियों की हो चुकी है घोषणा
झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए नौ विधानसभा सीटों पर माकपा ने प्रत्याशी उतार दिए हैं. गुरुवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. सीपीआई (एम) के स्टार प्रचारक प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे और उनके लिए जीत की अपील करेंगे. झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगा. 23 नवंबर को काउंटिंग होगी.
सीपीआईएम के ये हैं स्टार प्रचारक
- वृंदा कारात – पोलित ब्यूरो सदस्य
- डॉ रामचंद्र डोम- पोलित ब्यूरो सदस्य
- प्रकाश विप्लव – केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह राज्य सचिव
- सुफल महतो – सचिवमंडल सदस्य
- संजय पासवान
- एहतेशाम अहमद
- प्रफुल्ल लिंडा
- सुखनाथ लोहरा
- मो इकबाल
- समीर दास
- शिबानी पाल
- सुरजीत सिन्हा
- विश्वजीत देब
- शिव बालक पासवान
- रंगोवती देवी
- बीना लिंडा
अनुसूचित जनजाति से पांच उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में
सीपीआईएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने पिछले दिनों जानकारी दी थी कि पार्टी अनुसूचित जनजाति से पांच, अनुसूचित जाति से एक, एक महिला और सामान्य से दो प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाया है और उन्हें पार्टी का सिंबल दे दिया है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें
Also Read: हेमंत सोरेन के पास 2 डायमंड नेकलेस, इटैलियन चेन, 28372367 रुपए की चल अचल संपत्ति के हैं मालिक