Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में पहले चरण के लिए अब तक 57 नामांकन, 12 मामले दर्ज

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अब तक 57 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. दूसरे चरण के अधिसूचना जारी कर दी गयी. 38 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 29 अक्टूबर तक नामांकन होंगे.

By Guru Swarup Mishra | October 23, 2024 6:40 AM

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अब तक कुल 57 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. मंगलवार को 32 लोगों ने नामांकन किया है. अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 12 मामले दर्ज हुए हैं. दूसरे चरण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इस चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है. उन्होंने बताया कि इस चरण में क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र मांडू है, जबकि झरिया सबसे छोटा है. जनसंख्या के दृष्टिकोण से सबसे बड़ा बोकारो विधानसभा क्षेत्र है और सबसे छोटा सिल्ली है. उसी तरह सर्वाधिक मतदाता के दृष्टिकोण से बोकारो सबसे बड़ा और लिट्टीपाड़ा सबसे सबसे कम मतदाता वाला क्षेत्र है. वे मंगलवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता कर रहे थे.

दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान

दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में पुरुष मतदाता 62,79,029 और महिला मतदातओं की संख्या 60,79,019 है, जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की कुल संख्या 147 है. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 14,218 है. इनमें 2,414 केंद्र शहरी क्षेत्र में और 11,804 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं, जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की कुल संख्या 147 है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Assembly Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन बोले, चुनाव में हार के बाद झारखंड में नहीं दिखेंगी बीजेपी और आजसू

Also Read: Jharkhand Election 2024: आरजेडी ने की छह उम्मीदवारों की घोषणा, जेल से चुनाव लड़ेंगे सुभाष यादव

57 प्रत्याशियों ने अब तक किया है नामांकन

प्रथम चरण के चुनाव के लिए अब तक कुल 57 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा है. मंगलवार को 32 लोगों ने नामांकन किया है. 25 अक्टूबर तक नामांकन किए जा सकेंगे. अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 12 मामले दर्ज हुए हैं. उन पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. सर्वाधिक आठ मामले गढ़वा जिले में दर्ज हुए हैं. एक-एक मामले रांची, सरायकेला खारसांवा, धनबाद और सिमडेगा जिले में दर्ज हुए हैं. झारखंड में कुल 290 चेकपोस्ट बनाये गये हैं. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 12.5 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है. सर्वाधिक जब्ती राज्य पुलिस ने की है. प्रेस वार्ता के दौरान मतदाता जागरूकता से संबंधित भोजपुरी गीत का वीडियो भी जारी किया गया. इसके गीतकार और संगीत संयोजक संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार हैं. मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version